CUET UG Admit Card 2022 News In Hindi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG) 2022 के दूसरे फेज के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 2 अगस्त 2022 को जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने CUET UG 2022 के लिए आवेदन किया था, वह‌ अब आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

CUET UG 2022 Phase II Date: इस तारीख को होगी परीक्षा

एनटीए द्वारा CUET UG Phase II 4 अगस्त से 8 अगस्त, 10 अगस्त और 20 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी। आधिकारिक सूचना के अनुसार, दूसरे चरण की परीक्षा में लगभग 14.90 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। सीयूईटी यूजी के पहले चरण की परीक्षा 15 जुलाई से 20 जुलाई 2022 तक आयोजित की गई थी। ‌यह परीक्षा 160 शहरों में तैयार किए गए 247 केंद्रों पर हुई थी।

How to download CUET UG Phase II Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘CUET UG Phase II Admit Card 2022’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। ‌यहां एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

स्टेप 4: अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

CUET PG 2022 Date: सीयूईटी पीजी की तारीख घोषित

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने CUET PG 2022 की तारीख की भी घोषणा कर दी है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए यह परीक्षा 1 सितंबर से 11 सितंबर 2022 तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड तय समय के अंदर अपलोड कर दिया जाएगा। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।