CUET PG Answer Key 2024,NTA CUET PG Answer Key Released: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार, 12 अप्रैल को सीयूईटी पीजी 2024 की उत्तर कुंजी (CUET PG Answer Key) को जारी कर दिया है। उम्मीदवार सीयूईटी पीजी 2024 की उत्तर कुंजी (CUET PG 2024 Answer Key) आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। सीयूईटी पीजी 2024 आंसर की देखने के बाद यदि कोई उम्मीदवार उसमें किसी प्रकार की गलती या कमी पाते हैं, तो वह इस आंसर की को चैलेंज कर सकते हैं।
CUET PG 2024: इतने छात्रों ने किया था रजिस्ट्रेशन
एनटीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सीयूईटी पीजी के लिए लगभग 4,62,603 यूनिक रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था। सीयूईटी पीजी 2024 में सभी पेपरों के लिए कुल 7,68,414 रजिस्टर्ड थे, जिनमें से 5,77,400 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।
CUET PG 2024: पिछले साल से कम शिफ्टों में आयोजित हुई थी इस साल की परीक्षा
एनटीए ने कहा कि सीयूईटी पीजी 2024 को 44 शिफ्टों में आयोजित किया गया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 16 शिफ्ट कम है और कुल 157 प्रश्न पत्र कोड थे।
CUET PG 2024: भारत सहित इन देशों में आयोजित हुई थी सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024
एनटीए द्वारा आयोजित किए गए सीयूईटी पीजी एग्जाम 2024 को 11 मार्च से 23 मार्च के बीच और फिर 27 और 28 मार्च को भारत और विदेशों के 262 शहरों में स्थित 572 अलग-अलद केंद्रों पर आयोजित किया गया था। भारत के बाहर जिन शहरों में परीक्षा का आयोजन हुआ था उसमें मनामा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, ओटावा, अबू धाबी, वियना और कतर शामिल थे।
CUET PG 2024 Answer Key कैसे होगी डाउनलोड ?
अगर आपने सीयूईटी पीजी 2024 एग्जाम में भाग लिया था और आंसर की का इंतजार कर रहे थे, तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आप आंसर की (उत्तर कुंजी) को डाउनलोड कर सकते हैं।
CUET PG Answer Key 2024 download link