National Testing Agency (NTA) ने सीयूईटी पीजी 2024 (CUET PG 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 7 मार्च 2024 से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। सीयूईटी पीजी 2024 एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in से डाउनलोड किया जा सकेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन डिटेल जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
CUET PG 2024: इन तारीखों में आयोजित होगी परीक्षा
सीयूईटी पीजी 2024 को 11 से 15 मार्च 2024 तक आयोजित किया जाएगा। यहां उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा ध्यान इस बात का रखना होगा कि उन्हें सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 अनिवार्य रूप से एग्जाम सेंटर पर अपने साथ ले जाना होगा क्योंकि इस परीक्षा केंद्र पर ले जाना चाहिए क्योंकि CUET PG एडमिट कार्ड 2024 के बिना उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
CUET PG admit card 2024: डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवार को CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- pgcuet.samarth.ac.in वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद सामने दिख रहे CUET PG admit card 2024 के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन होगी, जिसमें मांगी गई लॉगिन डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
स्टेप 4- सही रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर पीजी एडमिट कार्ड 2024 खुल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालकर एग्जाम के लिए सुरक्षित रखें।
CUET PG admit card 2024: एडमिट कार्ड पर मिलेगी उम्मीदवारों की निम्नलिखित जानकारी
उम्मीदवार का नाम
उम्मीदवार के हस्ताक्षर
उम्मीदवार की फोटो
रोल नंबर
परीक्षा का माध्यम
लिंग
परीक्षा केंद्र का पता
परीक्षा की अवधि
केंद्र कोड
परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय
परीक्षा के विषय
CUET PG admit card 2024: एग्जाम डेट के लिए सामान्य दिशा निर्देश
सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के तुरंत बाद, उम्मीदवारों को उस पर प्रिंट हुई डिटेल को अच्छी तरह से पढ़ें और उसकी जांच करें। अगर उसमें प्रिंट मिस्टेक या गलत जानकारी है, तो उन्हें तुरंत एग्जाम कंडक्ट कर रही संस्था से संपर्क करना होगा।