नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार देश की विभिन्न केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में PG कोर्स (MA, MSc, MCom, MBA सहित अन्य) में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
CUET PG 2026 महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 14 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 14 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक)
करेक्शन विंडो: 18 से 20 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक)
परीक्षा माह: मार्च 2026
CUET PG 2026 आवेदन कहां करें?
उम्मीदवार CUET PG 2026 के लिए नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर आवेदन कर सकते हैं:
exams.nta.nic.in/cuet-pg/
nta.ac.in
CUET PG 2026 के लिए कैसे करें आवेदन ?
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg या nta.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध CUET PG 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नई रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन आईडी बनाएं।
स्टेप 4. आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6. फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
CUET PG 2026 करेक्शन विंडो कब खुलेगी ?
जो उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की गलती कर देते हैं, वे 18 से 20 जनवरी 2026 के बीच करेक्शन विंडो के माध्यम से अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। यह सुविधा केवल निर्धारित अवधि तक ही उपलब्ध रहेगी।
CUET PG 2026 हेल्पलाइन डिटेल्स
यदि CUET PG 2026 आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो उम्मीदवार NTA हेल्पडेस्क फोन: 011-40759000 / 011-69227700 और ईमेल helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
CUET PG 2026 क्यों है जरूरी?
CUET PG परीक्षा के माध्यम से देशभर की कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में PG कोर्सेज में दाखिला मिलता है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिससे एडमिशन प्रक्रिया पारदर्शी और एक समान होती है।
Jansatta Education Expert Advice
CUET PG 2026 में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें और आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित अपडेट चेक करते रहें।
Direct Link to CUET PG 2026 Registration
