CUET PG Registration 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET PG के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो मंत्रालय की वेबसाइट  (pgcuet.samarth.ac.in) पर जाएं रजिस्टर कर लें। साल 2024 के लिए रजिस्टर करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी है।

परीक्षा कब होगी? 

एनटीए परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक CUET PG परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च, 2024 तक आयोजित की जाएगी और परिणाम आखिरी परीक्षा के तीन सप्ताह के भीतर सामने आ जाएंगे। यह सब जानकारी वेबसाइट पर माजूद NTA परीक्षा कैलेंडर में दी गई हैं। 

क्या बदलाव हुए हैं इस बार?

अगर इस बार CUET PG परीक्षा से जुड़ी जानकारी में शामिल अहम पॉइंट्स पर नजर डाली जाए तो कुछ बदलाव दिखाई देंगे। एक खास बदलाव यह है कि इस बार वेबसाइट बदल दी गई है, यानी इस बार आप अगर आवेदन करने जा रहे हैं तो pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं, इससे पहले तक cuet.nta.nic.in. पर आवेदन हो रहा था। एप्लिकेशन शुल्क में बदलाव किया गया है। टेस्ट पेपर की संख्या कम कर दी गई और परीक्षा सिटी सेंटर कम किए गए हैं।

इस बार पूरे देश में परीक्षा सेंटर की कुल संख्या 324 है। उम्मीदवार CUET PG 2024 आवेदन के दौरान अपने स्थायी पते या वर्तमान पते के आधार पर अपनी पसंद के दो शहरों का चयन कर सकते हैं।

साल 2022 में कुल 4,59,083 छात्रों रजिस्ट्रेशन कराया था, इसमें से 2,09,740 लड़के थे और  2,493,32 लड़कियां थी। 11 ट्रांसजेंडर भी शामिल थे। पिछले साल एनटीए द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार कुल 142 विश्वविद्यालय सीयूईटी पीजी 2023 में शामिल थे। एनटीए ने पिछले साल की तुलना में सभी श्रेणियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क में 200 रुपये की बढ़ोतरी की है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये और ओबीसी-एनसीएल/जनरल-ईडब्ल्यूएस के तहत उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

F

CategoryApplication Fee(for up to two test Papers)Fees for additional Test Papers (Paper test paper)Candidates outside India – Application Fee (for up to two test papers)Candidates outside India – Fees for additional test papers
GeneralRs 1,200Rs 600Rs 6,000Rs 2,000
OBC-NCL/Gen-EWSRs 1,000Rs 500
SC/ ST/ Third GenderRs 900Rs 500
SC/ ST/ Third GenderRs 800Rs 500