नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट 2024 (CUET PG 2024) के लिए सब्जेक्टवाइज एग्जाम शेड्यूल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ये प्रवेश परीक्षाएं 11 मार्च से शुरू होंगी और 28 मार्च तक समाप्त होंगी। एनटीए ने इस शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर रिलीज किया गया है। एग्जाम के लिए आवेदन करने जा रहे कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने सब्जेक्ट के लिए कंडक्ट होने वाले पेपर की डेट चेक कर सकते हैं।

CUET PG Exam 2024: 28 मार्च तक चलेंगे सीयूईटी पीजी एग्जाम

एनटीएन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन प्रवेश परीक्षाओं के पहले दिन यानी कि 11 मार्च, 2024 को इलेक्ट्रॉनिक्स, Geology, फॉर्मेसी सहित अन्य सब्जेक्ट का पेपर होगा। एनटीए द्वारा पूरे देश के अलावा भारत के बाहर 24 शहरों में भी इन एग्जाम को आयोजित कर रही है। यह एग्जाम CBT (कंप्यूटर आधारित मोड) में कंडक्ट कराया जाएगा। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अधिकतम चार टेस्ट पेपर/सब्जेक्ट चुनने का ऑप्शन दिया गया था।

CUET PG Exam 2024: 7 दिन पहले जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट 2024 के लिए एनटीए के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2024 एग्जाम सिटी स्लिप को एग्जाम की तारीख यानी 11 मार्च से सात दिन पहले जारी किया जाएगा।

इन एग्जाम को तीन शिफ्ट में कंडक्ट किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित होगी और तीसरी शिफ्ट दोपहर शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक तय की गई है, जिसमें प्रत्येक शिफ्ट की अवधि 105 मिनट तय की गई है। इन एग्जाम की ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करके अपने सवालों के जवाब ले सकते हैं।

CUET PG Exam 2024: 157 सब्जेक्ट और 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवार

एनटीएन द्वारा आयोजित की जा रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट 2024 के लिए कुल 44 शिफ्ट में ये एग्जाम कंडक्ट होंगे जिसमें उम्मीदवार 157 सब्जेक्ट के लिए एग्जाम देंगे। इस साल 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने इन एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।

CUET PG Exam 2024: कहां मिलेगा एडमिट कार्ड ?

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट 2024 के लिए अगर आपने भी रजिस्ट्रेशन किया है, तो आप एग्जाम से 7 दिन पहले दो आधिकारिक वेबसाइट https://nta.ac.in और https://pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।