CUET PG 2022 Registration: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सीयूईटी पीजी 2022 (CUET PG 2022) प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 18 जुलाई 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं अभ्यर्थी अपने आवेदन में 20 आवेदन में जुलाई 2022 से करेक्शन कर सकते हैं।
इस संबंध में एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर नोटिस भी जारी किया है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं। बता दें कि यह चौथी बार आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ाया गया है। अभ्यर्थी अब CUET PG 2022 के लिए 18 जुलाई 2022 शाम 5 बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं।
वहीं 19 जुलाई 2022 रात 12 बजे से पहले आवेदन फीस जमा कर सकते हैं। आवेदन में सुधार करने के लिए अभ्यर्थियों को 22 जुलाई 2022 तक का समय दिया गया है। इस प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पीजी स्तर के कोर्स के लिए दाखिला ले सकेंगे।
बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सीयूईटी यूजी फेज 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई, 16 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई, 4 अगस्त, 5 अगस्त, 6 अगस्त, 7 अगस्त, 8 अगस्त और 10 अगस्त को किया जाएगा। परीक्षा के पहले फेज में 8,10,000 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
CUET PG 2022 Registration How to Apply: ऐसे करें पंजीकरण
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइटcuet.nta.nic.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए Registration for CUET(PG)-2022 is Live now के लिंक पर क्लिक करें।
3.अब Registrationfor CUET(PG) -2022 के लिंक पर क्लिक करें।
4.मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
5.आवश्यक विवरण और शैक्षणिक दस्तावेज को अपलोड करें।