CUET PG 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) आज 20 जुलाई से सीयूईटी पीजी 2022 के लिए करेक्शन विंडो को खोल दिया है। जो उम्मीदवारों सीयूईटी पीजी आवेदन पत्र में सुधार करना चाहते हैं, वे 22 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते है।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 19 जुलाई को आवेदन पत्र में सुदार से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया था। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, “उम्मीदवार 22 जुलाई, 2022 को रात 11:50 बजे तक अतिरिक्त शुल्क (फॉर्म में किए गए परिवर्तनों के आधार पर) जमा करके अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे।”
बता दें कि तय समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को आवेदन पत्र में सुधार के लिए कोई अवसर नहीं मिलेगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र में करेक्शन के समय अत्यधिक सावधानी बरतें।
CUET PG 2022: आवेदन कैसे करें
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘Registration for CUET PG 2022’ लिंक पर क्लिक करें।
अपनी लॉग इन जानकारी दर्ज करें।
आवेदन पत्र में सुधार करें।
इब आवेदन पत्र को सबमिट कर दें।
इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
परीक्षा का पैटर्न
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी सीयूईटी परीक्षा का संचालन करती है। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) पर आधारित होगी। सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3.00 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय मिलेगा।
