CUET PG 2022 Registration Deadline Extended: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट एडमिशन (CUET-PG 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर अब 10 जुलाई शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

एनटीए की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “सार्वजनिक सूचना दिनांक 19.05.2022 और 18.06.2022 के क्रम में NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG-2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है।”

एनटीए सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई थी। सीयूईटी पीजी 2022 के लिए उम्मीदवार 11 जुलाई, 2022 रात 11.50 बजे तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं, जबकि 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच रात 11 बजकर 50 मिनट तक सुधार विंडो खुली रहेगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उम्मीदवारों को सलाह दी कि वे अपने आवेदन पत्र में सुदार करते समय बहुत सावधानी बरतें, क्योंकि इसके बाद उम्मीदवारों को सुधार का कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ और https://nta.ac.in/ को चेक करते रहें। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क 011- 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को cuet-pg@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।