CTET Result 2022: सीटीईटी परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सीटीईटी का रिजल्ट कल यानी 15 फरवरी 2022 को जारी होगा।
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीटीईटी की आंसर की और रिस्पॉन्स शीट पहले ही जारी की जा चुकी है।
बता दें कि CTET 2021 को 16 दिसंबर से 21 जनवरी के बीच देशभर के कई केंद्रों में आयोजित किया गया था। 16 दिसंबर, 2021 की सीटीईटी दूसरी पाली और 17 दिसंबर की परीक्षा की दोनों पाली स्थगित हो गई थीं, जिन्हें बाद में आयोजित किया गया। इसी के नतीजे 15 फरवरी 2022 को घोषित होंगे।
CTET Result 2022: कैसे चेक करें नतीजे
स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- सीटीईटी दिसंबर 2021 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- सीटीईटी रोल नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करें और लॉगइन करें।
स्टेप 4- होमपेज पर रिजल्ट दिख जाएगा।
स्टेप 5- रिजल्ट की जांच करें और डाउनलोड करें।
