CTET Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह रिजल्ट अगस्त के पहले हफ्ते में जारी होगा, लेकिन सीबीएसई ने इस बार परिणाम पिछले साल से भी जल्दी घोषित कर दिया है।
CTET Result 2024 Direct Link Here
ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
सीटीईटी रिजल्ट के साथ आंसर की भी जारी कर दी गई है। परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें की सीटीईटी परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित हुई थी। इसकी प्रोविजनल आंसर की 24 जुलाई को जारी हुई थी, जिस पर आपत्ति दर्ज कराने का समय 27 जुलाई तक मिला था। प्रोविजनल आंसर की पर आई आपत्तियों के आधार पर ही फाइनल आंसर की तैयार की गई है।
सीबीएसई की ओर से सीटीईटी परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। नीचे रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक दिया है उस पर क्लिक कर आप अपने रिजल्ट को देख सकते हैं।
सीटीईटी रिकॉर्ड रिटेंशन पॉलिसी के बारे में जानिए
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के रिकॉर्ड, जिसमें OMR उत्तर पुस्तिकाएं भी शामिल हैं, परिणाम घोषित होने की तिथि से केवल दो महीने तक ही सुरक्षित रखे जाते हैं। इस अवधि के बाद CBSE के वीडिंग-आउट नियमों के अनुसार रिकॉर्ड का निपटारा किया जाता है।
सीटीईटी की रीचेकिंग या रिवैल्यूएशन नहीं होगी
सीबीएसई ने सीटीईटी एग्जाम 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर देखे जा सकते हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र इस बात का ध्यान रखें कि इस परिक्षा परिणाम का कोई रिवैल्यूएशन या रीचेकिंग नहीं की जाती। बोर्ड इस मामले में किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं करेगा। सभी परिणाम अंतिम हैं और समीक्षा या समायोजन के अधीन नहीं होंगे।
ऐसे डाउनलोड करें सीटीईटी स्कोरकार्ड
-जिन कैंडिडेट्स ने 7 जुलाई को आयोजित हुई सीटीईटी परीक्षा दी थी वह रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
-इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही Latest News सेक्शन में CTET July Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
-अब एक नई विंडो खुलेगी। वहां रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
-आपकी स्क्रीन पर स्कोरकार्ड आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ में इसे डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंट आउट निकाल लें।