CTET Official Answer Key Dec 2019 Paper 1 and 2: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, CTET 2019 की आंसर की जारी कर दी है। पिछले कुछ सालों के ट्रेंड के मुताबिक सीबीएसई सीटीईटी 2019 आंसर की दिसंबर में ही जारी कर दी है। आंसर की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की गई है। उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि CTET के लिए कोई कट ऑफ नहीं है। टीईटी योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को 60% या उससे अधिक नंबर लाने जरूरी हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55% नंबर लाने जरूरी हैं।

सीटीईटी 7 साल के लिए वैध होता है। वैसे उम्मीदवार जिन्होंने पहले सीटीईटी क्वालीफाई किया है, वे अपने स्कोर में सुधार के लिए फिर से परीक्षा दे सकते हैं। साल में दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित कराई जाती है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सराकरी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है। CTET का सर्टिफिकेट सरकारी विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी पाने के लिए पहला और जरूरी कदम होता है।

आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे चेक करें आंसर की: CTET Answer Key चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर OMR Sheet and Answer Key download का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। नए पेज पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि एंटर करके लॉगिन कर लें। लॉगिन करने के बाद आप आंसर की डाउनलोड कर पाएंगे।