Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2018 के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। 27 अगस्त 2018 के बाद उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे। वहीं आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2018 और समय शाम साढ़े 3 बजे तक का है। बता दें CTET 2018 के लिए आवेदन 1 अगस्त 2018 से शुरू हुए थे। इस वर्ष CTET 2018 परीक्षा देश के 92 शहरों में 20 भाषाओं में कराई जाएगी। चलिए पहले जानते हैं आवेदन करने का तरीका। CTET 2018 के लिए आवेदन करने के लिए पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ctet.nic.in पर विजिट करना होगा। होम पेद “ONLINE REGISTRATION FOR CTET 2018” का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और फिर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको संबंधित दस्तावेजों की स्कैन इमैज, सिग्नेचर, सर्टिफिकेट्स आदि अपलोड करने होंगे।
CTET 2018 में उम्मीदवारों को दो पेपर, पेपर-I और पेपर- II देने होंगे। पहले पेपर II होगा। इसका समय सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं दूसरा पेपर, पेपर I दोपहर 2 से 4:30 बजे तक चलेगा। दोनों पेपर लिखने के लिए उम्मीदवार को ढाई घंटे का समय मिलेगा। पेपर-I कक्षा 1 से 5वीं के अध्यापक पदों के लिए होगा। वहीं पेपर- II की परीक्षा कक्षा 6 से 8वीं अध्यापक पदों के लिए होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। किसी भी एक पेपर के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य और OBC उम्मीदवारों को 700 रुपये बतौर आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं दोनों पेपर के लिए सिर्फ 1200 रुपये देने होंगे। दूसरी ओर SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवारों को 350 रुपये का शुल्क किसी भी एक पेपर के लिए और 600 रुपये का शुल्क दोनों पेपर के लिए भरना होगा।
शैक्षणिक योग्यता- कक्षा 1 से 5वीं के अध्यापक पदों के लिए उम्मीदवार का एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा/4 साल की बैचलर्स ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन(B.El.Ed)/ डिप्लोमा की एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन) होना अनिवार्य है। साथ ही 12वीं में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होना भी अनिवार्य है। वहीं कक्षा 6 से 8वीं अध्यापक पदों के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट और एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा/ B.Ed/B.El.Ed/ B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed/B.Ed (Special Education) धारक होना अनिवार्य है। परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि CBSE CTET अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा। उम्मीदवार इसे http://www.ctet.nic.in पर चेक कर सकेंगे।