CTET 2018 Exam Date: Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2018 की तारीख का ऐलाना CBSE ने कर दिया है। CTET परीक्षा 9 दिसंबर 2018 को होगी। बता दें 27 अगस्त 2018 आवेदन करने की अंतिम तिथि थी। आवेदन समाप्त हो चुके हैं। वहीं आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख 30 अगस्त 2018 शाम साढ़े 3 बजे तक का है। CTET 2018 में दो पेपर होंगे। पेपर-I और पेपर- II. पहले पेपर II आयोजित होगा। पेपर II की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे के बीच होगी। वहीं पेपर I का समय दोपहर 2 से 4:30 बजे के बीच तय किया गया है। पेपर-I कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक पदों के उम्मीदवारों के लिए है। वहीं पेपर- II की परीक्षा कक्षा 6 से 8वीं तक के अध्यापक पदों के उम्मीदवारों को देनी होगी। एक उम्मीदवार चाहे तो दोनों ही पेपर के लिए आवेदन कर सकता था।
बता दें CTET 2018 के लिए आवेदन 1 अगस्त 2018 से शुरू हुए थे। CTET 2018 देश के 92 शहरों में 20 भाषाओं में कराई जाएगी। CTET के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कुछ शैक्षणिक योग्यताएं होना अनिवार्य होता है। कक्षा 1 से 5वीं के अध्यापक पदों के लिए उम्मीदवार का एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा/4 साल की बैचलर्स ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन(B.El.Ed)/ डिप्लोमा की एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन) होना अनिवार्य है। साथ ही 12वीं में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होना भी अनिवार्य है।
वहीं कक्षा 6 से 8वीं अध्यापक पदों के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट और एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा/ B.Ed/B.El.Ed/ B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed/B.Ed (Special Education) धारक होना अनिवार्य होता है। कक्षा 1 से 8वीं तक का शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार का CTET क्वॉलिफाई करना अनिवार्य होता है। CTET 2018 के उम्मीदवार परीक्षा के सिलेबस और उससे जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी http://www.ctet.nic.in पर देख सकते हैं।
