सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने 18 सिंतंबर 2016 को सेंट्रल टीचर एलेजिबिलिटी टेस्ट आयोजित किया। कई अलग अलग केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा के पेपर 1 और पेपर 2 में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए। लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी CBSE CET की आंसर की चेक कर सकते हैं। जिसके बाद वे परीक्षा में अपने अंको का अंदाजा लगा सकते हैं। हालांकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने अभी तक आधिकारिक रुप से आंसर की जारी नहीं की है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में केंद्र सरकार के आधीन शिक्षा बोर्ड है। टीचर्स एलीजिबिलिटी टेस्ट TET अध्यापक पद के लिए दिए जाने वाली परीक्षा है। यह परीक्षा सरकारी स्कूलों में अध्यापक बनने के लिए अनिवार्य है। इसके अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के लिए अध्यापक पद दिए जाते हैं। पेपर-1 में कक्षा 1 से 5 तक की टीचर्स की नियुक्ति की जाती है जबकि पेपर-2 छठी से 8वीं कक्षा तक के लिए होता है।

सीबीएसई हर साल यह परीक्षा दो बार करवाता है। साल के शुरुआत में फरवरी और और साल के अंत में सितंबर महीने में यह परीक्षा आयोजित करवाता है। CTET में क्वालिफिकेशन रेट 1 से 14 प्रतिशत है। जाहिर है कि यह परीक्षा कठिन है। सितंबर 2016 की परीक्षा की आंसर की अभ्यर्थी कई अनाधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस परीक्षा का कटऑफ कितना जाएगा यह कई मानकों पर निर्भर करता है। जैसे परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या, पेपर की कठिनाई का स्तर और भी कई मानकों पर कटऑफ निर्भर करता है। हर केटेग्री का कटऑफ अलग अलग होता है। अगर आपको आंसर की नहीं मिल रही है तो इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आंसर की के लिए कोचिंग संस्थानों की भी मदद ले सकते हैं। कई कोचिंग संस्थान परीक्षा समाप्त होने के बाद आंसर की उपलब्ध कराते हैं।