राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आज यानी 27 अक्टूबर 2025, सोमवार को CSIR UGC NET दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद करने जा रही है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर रात 11:50 बजे तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग (General): 1150 रुपये

जनरल-ईडब्ल्यूएस / ओबीसी (NCL): 600 रुपये

एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / थर्ड जेंडर: 325 रुपये

शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। साथ ही, बैंक या पेमेंट गेटवे के सर्विस चार्ज अलग से लगेंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की अंतिम तिथि: 27 अक्टूबर 2025 (रात 11:50 बजे तक)

फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 28 अक्टूबर 2025

सुधार विंडो (Correction Window): 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक

परीक्षा तिथि: 18 दिसंबर 2025

परीक्षा पैटर्न

CSIR UGC NET परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।

पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक

दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

आवेदन की प्रक्रिया

स्टेप 1. उम्मीदवार csirnet.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर “CSIR UGC NET December 2025 Registration” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपनी जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें।

स्टेप 4. लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें।

स्टेप 5. निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

स्टेप 6. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए CSIR UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहें।

Direct Link for CSIR UGC NET December 2025 Registration