CSIR UGC NET December 2024 Exam Date, Schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सत्र परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कर चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपनी CSIR NET सिटी स्लिप और एग्जाम शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं।

CSIR UGC NET December 2024: कब होगी सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सत्र परीक्षा 2025 ?

एनटीए द्वारा सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सत्र परीक्षा 2025 परीक्षा का कंप्लीट शेड्यूल जारी किया गया है, जिसे अनुसार, दिसंबर सत्र की परीक्षा 28 फरवरी, 2025 से 2 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएगी।

CSIR UGC NET December 2024: किस भाषा में होगी सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सत्र परीक्षा 2025 ?

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सत्र परीक्षा 2025 परीक्षा को दो भाषाओं हिन्दी और अंग्रेजी में आयोजित किया जाएगा, परीक्षा के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए अपनी पसंदीदा भाषा चुनने का विकल्प दिया जाता है।

CSIR UGC NET December 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सत्र परीक्षा 2025 का कंप्लीट शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सत्र परीक्षा 2025 का शेड्यूल नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं।

CSIR UGC NET December 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सत्र परीक्षा 2025 का एग्जाम पैटर्न

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सत्र परीक्षा 2025 परीक्षा तीन घंटे तक चलेगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा में पाँच विषय शामिल हैं: रासायनिक विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान (जिसमें वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान शामिल हैं), जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान।

CSIR UGC NET December 2024:सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सत्र परीक्षा 2025 का उद्देश्य

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सत्र परीक्षा 2025 का आयोजन संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के साथ-साथ भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता का आकलन करने के लिए किया जाता है।