CSIR UGC NET Dec 2023 City Slip Download: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) हर साल कई परीक्षाएं कराता है। इस सिलसिले में एनटीए ने यूजीसी नेट 2023 परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर कैंडिडेट्स यह जान सकते हैं कि उनकी परीक्षा किसी शहर में होगी। वे csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपनी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, CSIR यूजीसी नेट परीक्षा 26, 27 और 28 दिसंबर 2023 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी मोड) में आयोजित की जाएगी।

कैंडिडेट्स को अपनी स्लिप डाउनलोड करने के लिए एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा। जानकारी के अनुसार, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और लेक्चरशिप के लिए संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2023 में होगी।

ऐसे पता लगाएं किस शहर में होगी आपकी परीक्षा

कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक पोर्टल csirnet.nta.ac.in से अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्म की तारीख का इस्तेमाल कर CSIR यूजीसी नेट के बारे में अधिक जानकारी हांसिल कर सकते हैं। आपकी परीक्षा किस शहर में होगी यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं

-इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जहां CSIR – यूजीसी नेट सिटी सूचना लिखी हो

-इसके बाद नई विंडो दिखाई देगी

-अब अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।

-आपकी CSIR – यूजीसी नेट परीक्षा सिटी स्लिप दिसंबर 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगी

-इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

JEE Mains 2024 की परीक्षा देने वाले छात्र सेंटर पर इन 5 बातों का रखें ध्यान

JEE Mains 2024 News: जेईई मेंस 2024 की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों लिए जरूरी खबर है। जो छात्र देश भर के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। उन्हें परीक्षा केंद्र पर जाकर कुछ गलतियों से बचने की जरूरत है। जानकारी के अनुसार, जेईई मेन 2024 की परीक्षा लगभग एक महीने बाद शुरू हो जाएगी। यह परीक्षा सत्रों में कराई जाएगी। जेईई मेन परीक्षा का पहला सत्र 24 जनवरी 2024 से 1 फरवरी और दूसरा सत्र 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक पूरी कराई जाएगी। तो जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए एनटीए ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं। जिनका ध्यान रखना जरूरी है।

एग्जाम सेंटर पर टाइम से पहुंचे

अलॉट हुई सीट न बदलें

किसी भी माध्यम से नकल न करें

पेपर छूटने पर दोबारा नहीं होगी परीक्षा

एडमिड कार्ड में न करें छेड़छाड़