CSBC Bihar PET Constable, Fireman Admit Card 2018: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल और फायरमैन की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज 1 नवंबर को  जारी किए जाएंगे। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) यह परीक्षा आयोजित करा रहा है। इसके लिए 25 नवंबर और 2 दिसंबर को परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

25 नवंबर को एग्जाम 2 शिफ्ट में कराया जाएगा। वहीं 2 दिसंबर को एग्जाम एक शिफ्ट में कराया जाएगा। इस साल कुल 9,900 कॉन्स्टेबल और 1,965 फायरमैन की पोस्ट के लिए यह परीक्षा कराई जा रही है। इसके अलावा CSBC उन कैंडिडेट्स की भी लिस्ट जारी करेगा जिन्होंने अपना फॉर्म सही तरीके से भरकर नहीं भेजा था। ऐसे 13,785 कैंडिडेट्स हैं जिन्होंने अपने फोटो या साइन ढंग से अपलोड नहीं किए थे या फिर फॉर्म पूरा नहीं भरा था।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं। इसके बाद कैंडिडेट को इसके होम पेज पर ही ‘Download PET admit card’का लिंक दिखाई देगा। अब उस लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। अब इस पेज पर अपना रोल नंबर और दूसरी जरूरी चीजें भरकर सबमिट कर दें। सबमिट करते ही कैंडिडेट का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा। अब आप चाहें तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट ले सकते हैं।