हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) एक के बाद एक परीक्षा के नतीजे जारी कर रहा है। इसी क्रम में बोर्ड ने दसवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। पहले परीक्षा के नतीजे 20 मई को जारी किए जाने थे, लेकिन किसी कारणवश रिजल्ट की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी और बोर्ड ने अभी परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इससे पहले बोर्ड अधिकारियों ने जनसत्ता डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि परीक्षा के नतीजे 23 मई को दोपहर 2 बजे बाद जारी किए जाएंगे। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं। इससे पहले बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा और ओपन स्कूलिंग परीक्षाओं के नतीजे जारी किए थे।
बता दें कि 10वीं में कुल 3,88,205 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, जिसमें 1,43,676 लड़कियां और 1,75,166 लड़के शामिल हैं। इसमें सिरसा के युद्धवीर ने ने प्रथम स्थान हासिल किया है। युद्धवीर ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किए हैं। इससे पहले बोर्ड की पीआरओ डिप्टी डायरेक्टर मिनाक्षी शारदा ने बताया था कि नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद घोषित किए जाएंगे। शारदा ने कहा था कि हमने 20 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है और बोर्ड के सचिव रिजल्ट की घोषणा करेंगे। हालांकि कुछ कारणवश उस दिन परीक्षा के नतीजे जारी नहीं किए गए।
कैसा रहा था HBSE 10th Result 2016-
2016 में पास प्रतिशत 48.88 रहा था, जिसमें लड़कियों का परीक्षा परिणाम 52.62 प्रतिशत रहा जबकि 45.71 प्रतिशत छात्र ही पास हो सके। गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू हुई थीं और 10वीं की परीक्षाएं 25 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 8 अप्रैल तक चली थीं।
कैसे देखें HBSE 10TH Result 2017-
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bseh.org.in पर जाएं।
उसके बाद वेबसाइट पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करें।
उसके बाद अपना रिडल्ट देख लें और आप इसे प्रिंट भी कर सकते हैं।
कैसा रहा HBSE 12TH Result 2017-
बोर्ड ने हाल ही में 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी किए थे, जिसमें ओवरऑल रिजल्ट 64.50 फीसदी रहा, जो कि पिछले साल के मुकाबले 2.10 फीसदी अधिक है। इस परीक्षा में रेवाड़ी के हरीश शर्मा ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। प्रदेश के 17 जिलों में 70 प्रतिशत से अधिक लड़कियां पास हुईं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि शैक्षणिक परीक्षा में 2,10,867 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 1,36,008 उत्तीर्ण हुए।

