COHSEM Manipur Board 12th HSE Result 2020: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, COHSEM मणिपुर ने क्लास 12 (साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स) स्ट्रीम के लिए रिजल्ट आज शुक्रवार 17 जुलाई को जारी कर दिया है। इस साल हायर सेकेंडरी की परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 29,144 स्टूडेंट्स का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cohsem.nic.in तथा manresults.nic.in पर जारी किया गया है। छात्रों को सलाह है कि वे अपने एडमिट कार्ड पर मौजूद जानकारी जैसे रोल नंबर आदि की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करें।

12th Board Result 2020 LIVE Updates: Check Here

बोर्ड के चेयरमैन एल महेंद्र सिंह ने indianexpress.com को बताया था कि शिक्षा मंत्री थोकचोम राधेश्याम दोपहर 12 बजे के बाद बोर्ड कार्यालय से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कक्षा 12 के परिणाम की घोषणा करेंगे। परिणाम दोपहर 1 बजे तक वेबसाइट पर उपलब्ध किया गया है। छात्र वेबसाइट पर मौजूद डायरेक्‍ट लिंक की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक इस पेज पर भी मौजूद है।

Live Blog

13:27 (IST)17 Jul 2020
Manipur Board HSE 12th Result 2020: रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्स

स्‍टेप 1: छात्र वेबसाइट- cohsem.nic.in, manresults.nic.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।
स्‍टेप 2: परिणाम के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: दिए गए फ़ील्ड में अपना विवरण दर्ज करें।
स्‍टेप 4: परिणाम डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

13:10 (IST)17 Jul 2020
Manipur Board HSE 12th Result 2020: रिजल्‍ट जारी, आधिकारिक वेबसाइट पर फौरन करें चेक

12वीं के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गए हैं। छात्र फौरन बताई गई वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक करें।

12:32 (IST)17 Jul 2020
Manipur Board HSE 12th Result 2020: रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्स

स्‍टेप 1: छात्र वेबसाइट- cohsem.nic.in, manresults.nic.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।
स्‍टेप 2: परिणाम के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: दिए गए फ़ील्ड में अपना विवरण दर्ज करें।
स्‍टेप 4: परिणाम डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

12:02 (IST)17 Jul 2020
Manipur Board HSE 12th Result 2020: इतने छात्रों का रिजल्‍ट हो रहा है जारी

इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में कुल 29,144 छात्र उपस्थित हुए, जो कि COVID-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। 6 और 7 जुलाई को समाजशास्त्र, इंजीनियरिंग ड्राइंग, ऐच्छिक भाषाओं जैसे पत्रों पर लंबित कक्षा 12 परीक्षा आयोजित की गई थी।

11:43 (IST)17 Jul 2020
Manipur Board HSE 12th Result 2020: इन वेबसाइट पर जारी होगा छात्रों का रिजल्‍ट

स्टूडेंट्स का रिजल्ट अब से कुछ ही देर में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cohsem.nic.in तथा manresults.nic.in पर मिल जाएगा।