काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन, मणिपुर ने 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र अपने नतीजे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। नतीजे गुरुवार को जारी किए गए। नतीजे देखने के लिए आप वेबसाइट manresults.nic.in पर लॉगइन कर सकते हैं। परीक्षा में सेलिना केशाम ने साइन्स स्ट्रीम में 500 में से 482 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं दूसरा स्थान आर्ट्स स्ट्रीम की राधारानी देवी ने 449 अंक हासिल कर प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर कॉमर्स स्ट्रीम के सागर आचार्य 431 अंकों के साथ रहे। इस वर्ष 28,024 छात्र Higher Secondary Examination (HSE) परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे। परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी। सभी छात्र अब अपने रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं नतीजे देखने का सही तरीका।
छात्र अपने नतीजे वेबसाइट manresults.nic.in और indiaresults.com पर देख सकते हैं। नतीजे देखने के लिए बताई गई वेबसाइट्स पर लॉगइन करें। अब रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको अपना रोल नंबर या फिर मांगी गई अन्य डिटेल्स भरनी होंगी। डिटेल्स सब्मिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा। डाउनलोड कर रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें। बता दें गत वर्ष नतीजों की घोषणा 24 मई 2018 को हुई थी। 2017 में लगभग 65 फीसदी छात्र पास हुए थे। गौरतलब है राज्य में मणिपुर बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन स्कूली शिक्षा को मैनेज करने वाली प्रमुख अथॉरिटी है। इसकी मुख्य जिम्मेदारियों में से एक राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन का भी है।
