नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2026 (CMAT 2026) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2025 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार 25 नवंबर 2025 तक आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। वहीं, आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 26 से 28 नवंबर 2025 तक खुली रहेगी।

CMAT 2026: परीक्षा पैटर्न

सीमैट परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, जिनकी अधिकतम कुल अंक 400 हैं।

परीक्षा माध्यम – अंग्रेजी

मार्किंग स्कीम

सही उत्तर: +4 अंक

गलत उत्तर: –1 अंक

अनुत्तरित: 0 अंक

परीक्षा कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

परीक्षा में शामिल विषय

CMAT 2026 में उम्मीदवारों की योग्यता निम्न सेक्शन में परखी जाएगी।

क्वांटिटेटिव टेक्नीक और डेटा इंटरप्रिटेशन

लॉजिकल रीजनिंग

लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन

जनरल अवेयरनेस

इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप

CMAT 2026: पात्रता

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए लेकिन अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र, जिनका रिजल्ट सेशन 2026-27 की एडमिशन प्रक्रिया से पहले घोषित हो जाएगा, आवेदन कर सकते हैं।

CMAT 2026: आवेदन शुल्क

श्रेणी आवेदन शुल्क
सामान्य (पुरुष) 2500 रुपये
सामान्य (महिला), EWS, SC, ST, PwD, OBC (NCL) और थर्ड जेंडर 1250 रुपये

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से किया जाएगा।

CMAT 2026: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर CMAT 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन विवरण भरकर सबमिट करें।

स्टेप 4. लॉगिन कर आवेदन फॉर्म पूर्ण करें।

स्टेप 5. आवश्यक दस्तावेज और शुल्क जमा करें।

स्टेप 6. सबमिट कर फॉर्म डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

सीमैट 2026 क्यों जरूरी?

CMAT स्कोर के आधार पर देशभर के मैनेजमेंट संस्थानों में दाखिला मिलता है। यह भारत की प्रमुख मैनेजमेंट एंट्रेंस परीक्षाओं में से एक है।