नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 24 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस CMAT की वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जारी किया गया है।
NTA द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवारों के लगातार अनुरोधों को देखते हुए CMAT-2026 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की अंतिम तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, ताकि अधिक से अधिक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकें।
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2026 रजिस्ट्रेशन की नई तिथियां इस प्रकार हैं।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 24 नवंबर 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 24 नवंबर 2025
फॉर्म सुधार (Correction Window): 26 से 28 नवंबर 2025
CMAT 2026: कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?
जो उम्मीदवार अभी तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध CMAT 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नई विंडो में खुद को रजिस्टर करें।
स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
स्टेप 5. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
स्टेप 6. फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट निकाल लें।
स्टेप 7. प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
कितना है परीक्षा शुल्क ?
सामान्य पुरुष उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 2500 रुपये है, जबकि सामान्य महिला, Gen-EWS / SC / ST / PwD / PwBD / OBC (NCL) और थर्ड जेंडर के लिए 1250 रुपये है।
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में करना होगा, जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई जैसे माध्यमों का सहारा लिया जा सकता है।
उम्मीदवारों के लिए सलाह
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि अधिक जानकारी और अपडेट के लिए CMAT की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें।
Direct link to register for CMAT 2026
