CLAT 2019 Result: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) कटक (ओडिशा) ने आज 14 जून को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट clatconsortiumofnlu.ac.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं। CLAT परीक्षा 26 मई 2019 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के रिजल्‍ट आज शाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवारों को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी।

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) भारत में लॉ संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। रिजल्‍ट घोषित हो जाने के बाद, जिन उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय विधि (लॉ) विश्वविद्यालय के लिए तय कट-ऑफ क्लियर किया है, उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। काउंसलिंग शिड्यूल तथा अन्‍य संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।

Live Blog

Highlights

    20:22 (IST)14 Jun 2019
    एक क्लिक में यहां देखें अपना स्‍कोरकार्ड

    अपना स्‍कोरकार्ड तुरंत देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और स्‍क्रॉल पर दिख रहे स्‍कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें। स्‍कोरकार्ड तुरंत चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

    20:20 (IST)14 Jun 2019
    रिजल्‍ट के साथ जारी हुई है फर्स्‍ट अलॉटमेंट लिस्‍ट

    CLAT 2019 परीक्षा के रिजल्‍ट के साथ पहली अलॉटमेंट लिस्‍ट भी जारी कर दी गई है। उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें और अलॉटमेंट लिस्‍ट चेक करने के लिंक पर क्लिक करें।

    20:15 (IST)14 Jun 2019
    रिजल्‍ट हुए जारी, ये है चेक करने का तरीका

    CLAT 2019 परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं। छात्र अपना रिजल्‍ट CLAT की आधिकारिक वेबसाइट clat.ac.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं।

    18:00 (IST)14 Jun 2019
    इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है परीक्षा

    कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट या CLAT, LLM और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। इस साल एक NLU के बजाय, परीक्षा कराने और रिजल्‍ट जारी करने की पूरी जिम्‍मेदारी NLUs के कंसोर्टियम ने उठाई है।

    17:21 (IST)14 Jun 2019
    PG प्रोग्राम के लिए ये है परीक्षा का पैटर्न

    परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा प्रत्येक प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए एक अंक दिया जाएगा। परीक्षा दो घंटे की होगी तथा परीक्षा में 0.25 की निगेटिव मार्किंग भी होती है।

    16:51 (IST)14 Jun 2019
    इन विषयों से पूछे जाते हैं प्रश्‍न

    इंग्लिश कांप्रेहेंशन, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, बेसिक मैथमैटिक्‍स (न्यूमेरिकल एबिलिटी), कानूनी योग्यता और तार्किक तर्क सहित अंग्रेजी। परीक्षा में इन विषयों से प्रश्‍न पूछे जाते हैं।

    16:48 (IST)14 Jun 2019
    ये है परीक्षा का पैटर्न

    UG Programme: परीक्षा 200 अंकों की होगी तथा परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्‍नपत्र में एक-एक अंक के कुल 200 प्रश्न होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी है।

    16:45 (IST)14 Jun 2019
    ये है रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

    CLAT 2019 परीक्षा का रिजल्ट चेक करने का तरीका
    स्‍टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट clatconsortiumofnlu.ac.in पर जाएं।
    स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 3: आपको एक नए टैब पर रीडायरेक्‍ट कर दिया जाएगा।
    स्‍टेप 4: बताए गए फ़ील्ड में अपना विवरण दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 5: आपका रिजल्‍ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
    स्‍टेप 6: रिजल्‍ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

    16:32 (IST)14 Jun 2019
    इस समय जारी होंगे रिजल्‍ट

    परीक्षा के रिजल्‍ट आज शाम 6:30 बजे जारी किए जाएंगे। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्‍मीदवार शाम 6:30 बजे के बाद आ‍धिकारिक वेबसाइट विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।