कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 7 नवंबर 2025 कर दिया है, जो उम्मीदवार जो अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कंसोर्टियम की आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि— “एक्जीक्यूटिव काउंसिल ऑफ कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज यह घोषणा करते हुए प्रसन्न है कि सीएलएटी 2026 (यूजी और पीजी दोनों प्रोग्राम) के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 7 नवंबर 2025, रात 11:59 बजे तक कर दी गई है।”
CLAT 2026 रजिस्ट्रेशन: कैसे करें आवेदन ?
स्टेप 1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर “CLAT 2026 Registration” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नए पेज पर अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल भरें।
स्टेप 4. लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 5. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी एक कॉपी डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
परीक्षा तिथि और समय
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2026 का आयोजन 7 दिसंबर 2025 को किया जाएगा और यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगी।
यहां है CLAT 2026 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन
क्यों आयोजित होती है यह परीक्षा ?
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) देशभर की 25 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ (NLUs) में अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) लॉ कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
Direct Link to CLAT 2026 Registration
