Indian School Certificate, CISCE ISC Result 2022 Declared: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। ‌जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अब आधिकारिक वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एसएमएस पर रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को सात अंकों का रोल कोड टाइप करके 09248082883 पर भेजना होगा।

CISCE ISC Pass Percentage: इतने छात्र रहे सफल
आईएससी (ISC) टर्म 2 की परीक्षा 6 अप्रैल से 13 जून 2022 तक आयोजित की गई थी। आधिकारिक सूचना के अनुसार, 12वीं की परीक्षा में कुल 94011 छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें लड़कों की संख्या 50549 और लड़कियों की संख्या 43552 है। इस साल 12वीं का पास प्रतिशत 99.38% दर्ज किया गया है।

CISCE ISC 12th Topper: 18 छात्रों को मिली पहली रैंक
आईएससी परीक्षा में आनंदिता मिश्रा, उपासना नंदी, कार्तिक प्रकाश, अनन्या अग्रवाल, आकाश श्रीवास्तव, सिमरन सिंह, अक्षत अग्रवाल, निखिल कुमार प्रसाद, अभिषेक विश्वास और अपूर्वा का शिष्य सहित 18 छात्रों ने 99.75% अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। इससे पहले 10वीं का रिजल्ट 17 जुलाई को घोषित किया गया था।

How to download CISCE ISC 12th Result 2022: ऐसे चेक करें 12वीं का रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद कोर्स, यूआईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड भरें। फिर ‘Show Result’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब छात्र अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।

CISCE ISC Result 2022: इतने अंक प्राप्त करना जरूरी
इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के छात्रों को प्रत्येक विषय में और कुल 33% अंक हासिल करना होगा। अपने परिणाम से असंतुष्ट छात्र रिवैल्युएशन या रीचेकिंग के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए 1000 रुपए शुल्क जमा करना होगा। बता दें कि अगले साल से यह परीक्षा शैक्षणिक सत्र के अंत में एक बार आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।