ISC Class 12th Result 2019: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट कल 07 मई को सम्‍भावित रूप से घोषित करने वाला है। वे सभी छात्र जो इस वर्ष ICSE, ISC बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। कक्षा 12 या ISC के लिए परीक्षा 04 फरवरी से 25 मार्च, 2019 तक तथा कक्षा 10 या ICSE के लिए परीक्षा 22 फरवरी से 25 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थीं।

इस वर्ष ISC और ICSE दोनों के लिए रिजल्‍ट एक साथ घोषित किए जाएंगे। रिजल्‍ट दोपहर 02:00 बजे के बाद जारी हो सकता है। रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी किये जाएंगे। इसके अतिरिक्‍त रिजल्‍ट अन्य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट जैसे examresults.net पर और SMS के माध्‍यम से भी चेक किये जा सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहां क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

ICSE & ISC Board Class 10th, 12th Result 2019 at cisce.org LIVE Updates: Check Here

कैसे चेक करें रिजल्‍ट: अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र रिजल्‍ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर विजिट करें। अब होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक को क्लिक करें और रिजल्‍ट पेज पर जाकर अपना रोल नंबर आदि जरूरी डीटेल्‍स भर दें। इसके बाद ‘Get Result’ बटन पर क्लिक करें और आपका रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर आ जाएगा। अपना रिजल्‍ट चेक करें और एक कॉपी अपने पास सेव कर लें। आधिकारिक वेबसाइट, cisce.org के अतिरिक्‍त, छात्र SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। छात्रों को अपने सात अंकों के यूनीक आईडी कोड के बाद ICSE या ISC टाइप करना होगा और इसे 09248082883 पर भेजना होगा। रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से फोन पर ही आ जाएगा।

ICSE Class 10th Result 2019 LIVE updates: check Here