CHSE Odisha +2 Arts, Commerce Result 2019: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE), ओडिशा ने आज कक्षा 12 आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। CHSE ओडिशा की सचिव लोपा मुद्रा मोहंती ने पहले ही जानकारी दी थी कि कक्षा 12 आर्ट्स और कॉमर्स स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट आज दोपहर 3:30 बजे घोषित किए जाएंगे। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को बस वेबसाइट पर जाना होगा और अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा।

CHSE ओडिशा हाई स्कूल के छात्र जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। छात्र अपना रिजल्ट SMS के माध्‍यम से भी बगैर इंटरनेट कनेक्‍टिवि‍टी के चेक कर सकते हैं। SMS पर रिजल्‍ट पाने के लिए उम्‍मीदवारों को RESULT<space> OR12<space>ROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेजना होगा और रिजल्‍ट मोबाइल पर ही प्राप्‍त हो जाएगा।

Live Blog

19:06 (IST)21 Jun 2019
ये हैं रिजल्‍ट चेक करने के जरूरी स्‍टेप्‍स

उम्‍मीदवार बताई गई आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in पर जाएं। अब होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें। आपको एक नए टैब पर रीडॉयरेक्‍ट कर दिया जाएगा। इस पेज पर अपनी डीटेल दर्ज करें। आपका रिजल्‍ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

18:36 (IST)21 Jun 2019
लड़कियां रहीं लड़कों पर भारी

कक्षा 12 की परीक्षाओं में लड़कियों ने सभी आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम में लड़कों को पीछे छोड़ दिया है।
वोकेश्‍नल
लड़कियों ने 57.86 प्रतिशत के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कों का पास प्रतिशत 47.92 प्रतिशत है।
कॉमर्स
लड़कियों ने 74.25 प्रतिशत रिजल्‍ट के साथ लड़कों को पछाड़ दिया है। कॉमर्स में लड़कों का पास प्रतिशत 67.91 है।
आर्ट्स
लड़कियों ने 73.55 प्रतिशत पास प्रतिशत के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। आर्ट्स में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 55.80 प्रतिशत है।

18:11 (IST)21 Jun 2019
ओडिशा प्लस टू कॉमर्स के रिजल्‍ट पर डाल लें एक नज़र

छात्रों की कुल संख्या - 18,826
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत - 70.26%
प्रतिशत उत्तीर्ण करने वाली लड़कियां - 74.52%
प्रतिशत उत्तीर्ण करने वाले लड़के - 67.91%

17:42 (IST)21 Jun 2019
वेबसाइट पर लाइव है रिजल्‍ट चेक करने का लिंक

रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकरिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है। छात्र अपने रोल नंबर और रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

16:57 (IST)21 Jun 2019
ये है वोकेश्‍नल स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट

52.62% छात्र वोकेशनल स्ट्रीम में पास हुए हैं। कुल 52.62 प्रतिशत छात्रों ने वोकेश्‍नल स्ट्रीम में परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है। लड़कियों ने 57.86 प्रतिशत रिजल्‍ट के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 47.92 प्रतिशत रहा है।

16:40 (IST)21 Jun 2019
70 फीसदी से अधिक रहा है कॉमर्स का रिजल्‍ट

12वीं कक्षा में कॉमर्स स्‍ट्रीम में कुल 70.26% छात्र पास हुए हैं। लड़कियों ने 74.25 प्रतिशत रिजल्‍ट के साथ लड़कों को पछाड़ दिया है। लड़कों का पास प्रतिशत इस परीक्षा मे 67.91 प्रतिशत रहा है।

16:26 (IST)21 Jun 2019
आर्ट्स स्‍ट्रीम का ये रहा है रिजल्‍ट

कक्षा 12 आर्ट्स में 65.89% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियों ने 73.55 प्रतिशत के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 55.80 प्रतिशत है।

16:06 (IST)21 Jun 2019
टॉपर छात्रों को राज्‍य सरकार से मिलेगा पुरस्‍कार

मुख्यमंत्री मेधावुती पुरस्कार योजना के तहत, ओडिशा सरकार 100 टॉपर छात्रों में से प्रत्येक को 5,000 रुपये का पुरस्कार देगी। करीब 40,000 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह योजना पिछले साल कक्षा 10 वीं के छात्र के लिए शुरू की गई थी। सरकार द्वारा प्रत्येक ब्लॉक और नगर निगम से कुल 100 छात्रों का चयन किया जाएगा, प्रत्येक नगरपालिका से 50 और प्रत्येक एनएसी से 20।

16:02 (IST)21 Jun 2019
फेल छात्रों के लिए होगी सप्‍लीमेंट्री परीक्षा

जो छात्र परीक्षा में पास नहीं हो सके हैं, वे सप्‍लीमेंट्री परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। इससे छात्रों को परीक्षा पास करने का एक दूसरा मौका मिलेगा। यदि छात्र सप्‍लीमेंट्री परीक्षा में पास होते हैं, तो उन्हें उत्तीर्ण माना जाएगा। सप्‍लीमेंट्री परीक्षा जुलाई, 2019 में आयोजित की जाएगी।

15:48 (IST)21 Jun 2019
पिछले वर्ष के ये रहे थे 12वीं के रिजल्‍ट

पिछले साल, 76.98 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा साइंस स्‍ट्रीम में, 68.79 प्रतिशत ने कॉमर्स स्‍ट्रीम में और 74.9 प्रतिशत ने ह्ययूमैनिटी स्‍ट्रीम में परीक्षा पास की थी। इस वर्ष पिछली बार से बेहतर रिजल्‍ट आने की उम्‍मीद है।

15:29 (IST)21 Jun 2019
CHSE ओडिशा 12 वीं आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्‍ट चेक करने के ये हैं स्‍टेप्‍स

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in, orissaresults.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: result डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: रजिस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

15:17 (IST)21 Jun 2019
वेबसाइट स्‍लो होने पर ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

यदि रिजल्‍ट घोषित होने के बाद वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव हो जाती है या स्‍लो काम करती है, तो छात्रों को SMS के माध्‍यम से अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा। SMS पर रिजल्‍ट पाने के लिए उम्‍मीदवारों को RESULT<space> OR12<space>ROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेजना होगा और रिजल्‍ट मोबाइल पर ही प्राप्‍त हो जाएगा।

15:11 (IST)21 Jun 2019
3:30 बजे घोषित होंगे रिजल्‍ट

रिजल्‍ट 3:30 बजे घोषित किए जाएंगे। परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे। रिजल्‍ट घोषित होने के बाद, रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर एक्टिव कर दिया जाएगा।