CHSE Odisha +2 Science Result 2019, Odisha Board CHSE 12th Plus Two Science Result 2019 LIVE Updates: Council of Higher Secondary Education (CHSE) आज 12वीं बोर्ड साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है। CHSE Odisha +2 Result 2019, CHSE Odisha Intermediate Result को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। Odisha Board or Council of Higher Secondary Education (CHSE) की वेबसाइट orissaresults.nic.in है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि बोर्ड साइंस आर्ट और कॉमर्स तीनों का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम को ओडिशा बोर्ड के सेक्रेटरी लोपा मुद्रा ने बताया कि ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 3 जून को दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जारी किया जाएगा। एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे।
CHSE Odisha +2 Science Result 2019: Check result here
इस साल ओडिशा बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 7 जून को जारी किया जा सकता है। इस साल बोर्ड के एग्जाम में कुल 3.69 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे। इनमें 2.35 लाख स्टूडेंट्स आर्ट्स में, 99,000 स्टूडेंट्स साइंस में और करीब 27,200 स्टूडेंट्स कॉमर्स में थे। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक किया जा सकता है। इसके अलावा SMS से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
CHSE Odisha +2 Science Result 2019: Check your marks here


9 कॉलेजों में 0 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। इन कॉलेजों का कोई भी छात्र परीक्षा में पास नहीं हुआ है। परिणाम वेबसाइट chseodisha.nic.in, orissaresults.nic.in पर उपलब्ध हैं।
ओडि़शा बोर्ड +2 परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। कुल 72.83% छात्रों ने परीक्षा पास की है। परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in, तथा orissaresults.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस साल का कुल पासिंग पर्सेंटेज 72.33 फीसदी रहा है। रिजल्ट अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जारी किया गया है। वेबसाइट पर रिजल्ट 1 बजे जारी किया जाएगा।
2018 में साइंस स्ट्रीम प्लस टू परीक्षा के लिए पास प्रतिशत 76.98% था। कुल 19,561 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन प्राप्त किया, 24,164 छात्रों ने सेकंड डिवीजन हासिल किया, और 28,968 छात्रों ने तीसरा डिवीजन हासिल किया। कॉमर्स स्ट्रीम के लिए पास प्रतिशत 74.9% था जबकि आर्ट्स स्ट्रीम के लिए यह 68.79% था।
अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर RESULTOR12 के बाद अपना रोल नंबर लिखें। अब इस मैसेज को 56263 पर भेजें। कुछ ही देर में मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपका रिजल्ट होगा।
रिजल्ट बोर्ड द्वारा जल्द घोषित किया जाएगा। घोषित किये जाने के बाद, CHSE ओडिशा HSC रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर उपलब्ध रहेंगे।
यह उम्मीद की जा रही थी कि ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं के तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे, लेकिन अब पहले सिर्फ साइंस का रिजल्ट जारी किया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा के परिणाम देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर की आवश्यकता होगी। बता दें कि BSE कक्षा 10वीं के नतीजे 23 मई को जारी किए गए थे। इस साल मैट्रिक में 70.78% छात्र पास हुए थे।
काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा ने 7 मार्च से 30 मार्च तक 12वीं की परीक्षा आयोजित की थी। पिछले साल CHSE ओडिशा, साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 19 मई को जारी किया गया था। जबकि आर्ट्स और कॉमर्स का परिणाम 9 जून को जारी हुआ था।
पिछले साल 19 मई को 12वीं के साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट और 9 जून को आर्ट्स व कॉमर्स के रिजल्ट जारी किए गए थे। बता दें के 23 मई 2019 को ओडिशा बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित किए गए थे। परीक्षा में 70.78 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hseodisha.nic.in या orissaresults.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर ‘CHSE Plus 2 Arts Result 2019 or CHSE Plus 2 Commerce Result 2019’ का लिंक दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। यहां जरूरी डिटेल्स भर दें। डिटेल्स भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।