CHSE Odisha +2 Result 2019 Arts and Commerce Date: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE), ओडिशा कक्षा 12 आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह जारी करने वाला है। indianexpress.com से बात करते हुए, CHSE ओडिशा की सचिव लोपामुद्रा मोहंती ने कहा, “हालांकि तारीख है पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन हम शुक्रवार तक कक्षा 12 आर्ट्स और कॉमर्स परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं।”

इस बीच, कुल 72 प्रतिशत छात्रों ने प्लस टू की परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पास किया, जिसके परिणाम 03 जून को घोषित किए गए। कुल 33.81 प्रतिशत छात्रों ने सेकेंड डिवीजन के अंक हासिल किए हैं। कुल 29.42 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्‍ट डिवीजन प्राप्त की, और 35.87 प्रतिशत छात्रों ने थर्ड डिवीज़न हासिल की।

Live Blog

12:42 (IST)19 Jun 2019
पिछले वर्ष ये रहा था 12वीं का रिजल्‍ट

पिछले साल, कक्षा 12 साइंस स्‍ट्रीम में 76.98 प्रतिशत छात्रों ने, कॉमर्स में 68.79 प्रतिशत ने और ह्यूमेनिटीज़ स्ट्रीम में 74.9 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

12:10 (IST)19 Jun 2019
+2 का ये रहा है रिजल्‍ट

कुल 72 प्रतिशत छात्रों ने प्लस टू की परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पास किया है। प्‍लस टू के रिजल्‍ट 03 जून को घोषित किए गए थे। कुल 29.42 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्‍ट डिवीजन, 33.81 प्रतिशत ने सेकेंड डिवीजन और 35.87 प्रतिशत छात्रों ने थर्ड डिवीजन हासिल की।

12:00 (IST)19 Jun 2019
पार्टनर वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

यदि आधिकारिक वेबसाइटें काम नहीं करती हैं, तो छात्र अपने रिजल्‍ट रिजल्‍ट होस्टिंग पार्टनर वेबसाइट indiaresults.com पर भी देख सकते हैं।

11:30 (IST)19 Jun 2019
SMS पर ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

छात्र अपना रिजल्ट SMS के माध्‍यम से चेक करने के लिए RESULT<space>OR12<space>ROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेज सकते हैं। रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से मोबाइल पर ही प्राप्‍त हो जाएगा।

11:23 (IST)19 Jun 2019
इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

CHSE ओडिशा हाई स्कूल के छात्र, जो इस वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।