CHSE Odisha +2 Science Result 2018 Live updates from http://www.orissaresults.nic.in, http://www.chseodisha.nic.in: ओडिशा के बारहवीं के हजारों छात्रों का रिजल्ट का इंतजार आज खत्म गया है। काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा ने आज (19 मई, 2018) 12वीं के विज्ञान विषय के रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी कर दिए हैं। छात्र chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं। रिजल्ट को लेकर छात्रों के बीच काफी उत्सुकता है। बता दें कि ओडिशा में 12वीं की साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेश्नल एजुकेशन में 3.80 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इनमें साइंस के करीब 96 हजार विद्यार्थी हैं। 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 29 मार्च तक चली थी।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट</strong>
Odisha 12th Science results 2018 के नतीजे वेबसाइट पर चेक करने के लिए सबसे पहले आपको http://www.chseodisha.nic.in पर जाना पड़ेगा। यहां पर उस लिंक पर नजर डालें जहां CHSE +2 Science Result 2018 या Odisha +2 Science Result 2018 लिखा हो। इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर और दूसरी जरूरी डिटेल डालें। सबमिट बटन दबाएं। नतीजे आपके सामने होंगे।
बता दें कि पिछले साल करीब 81.11 फीसदी छात्र पास हुए थे। इस साल ओडिशा रिजल्ट फॉर काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन की 12वीं की साइं, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल एजुकेशनल में 3.8 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। इसमें करीब एक लाख छात्र साइंस के हैं। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 6 मार्च से 29 मार्च तक चली थी।
रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन नयागढ़ जिले के छात्रों ने किया है। यहां 92.23 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। दूसरी तरफ गजपति जिले के छात्रों का प्रदर्शन सबसे कम रहा है। यहां 43.43 छात्र ही उत्तीर्ण हो सके हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड के भुवनेश्वर ऑफिस से परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा में 77.98 फीसदी छात्र पास हुए हैं। सभी छात्र संबंधित वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। छात्र इसी के साथ orissaresults.nic. और examresults.net. पर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
परीक्षा परिणाम के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित करने शुरू कर दिए हैं।
काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन आज सुबह 11 बजे 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने जा रहा है। विद्यार्थी सम्बन्धित वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करेंगे।