Chhattisgarh CG PET 2025 Round 1 Seat Allotment Result: छत्तीसगढ़ तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE) ने सीजी पीईटी 2025 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम (CG PET 2025 Round 1 Result Out) अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgdte.admissions.nic.in पर जारी कर दिया है। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।
छत्तीसगढ़ पीईटी 2025 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम ऑनलाइन जारी किया गया है, इसे ऑफलाइन किसी भी तरह साझा नहीं किया जाएगा। सीजी पीईटी 2025 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम उम्मीदवारों की रैंक, कॉलेज/पाठ्यक्रमों की पसंद, श्रेणी और सीटों की उपलब्धता के आधार पर तैयार किया गया है।
छत्तीसगढ़ पीईटी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें ?
छत्तीसगढ़ पीईटी काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना सीट आवंटन परिणाम नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके चेक कर सकते हैं।
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट cgdte.admissions.nic.in पर जाएं
चरण 2: होम पेज पर उपलब्ध “सीजी पीईटी 2025 सीट आवंटन परिणाम” लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: ब्लैंक फील्ड में अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और ‘साइन इन’ बटन पर क्लिक करें।
चरण 4: अब आपका सीजी पीईटी 2025 सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
चरण 5: सीट आवंटन परिणाम को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
छत्तीसगढ़ पीईटी 2025 सीट आवंटन के बाद क्या है प्रक्रिया ?
छत्तीसगढ़ पीईटी 2025 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम आया है, उनको 3 से 6 जुलाई के बीच आवंटित संस्थानों में जाकर अपने प्रवेश की पुष्टि करनी होगी। रिपोर्टिंग के दौरान उम्मीदवारों को अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों को संस्थान में प्रस्तुत करना होगा और सीट सुरक्षित करने के लिए संस्थान की तरफ से तय किए गए प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट में नाम आने के बाद, जो उम्मीदवार उपर बताई गई प्रक्रिया को पूरा करने में असफल रहते हैं, तो उनको आवंटित की गई सीट को रद्द कर दिया जाएगा।