Bihar Board BSEB 10th Compartmental Result 2018: Bihar Board 10th Result 2018, The Bihar School Examination Board BSEB बिहार बोर्ड रिजल्ट 2018, Bihar Board 10th Result 2018, बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम बुधवार को नहीं जारी होंगे। बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक नतीजे जारी करने की तारीख अभी तय नहीं की गई है। बता दें 10वीं बोर्ड की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं जुलाई महीने में हुई थीं। 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजे 26 अगस्त को जारी कर दिए गए थे।
10वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा के नतीजे ऑनलाइन वेबसाइट http://www.bsebssresult.com/bseb/ पर जारी किए जाएंगे। यहीं पर आप नतीजे देख सकते हैं। चलिए सबसे पहले जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। नतीजे देखने के लिए विजिट करें http://www.bsebssresult.com/bseb/ पर। ‘Matric Compartmental Examination Result 2018’ लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर, रोल कोड और कैप्चा कोड डालें। डिटेल्स सब्मिट करने के बाद आप नतीजे देख सकते हैं।
सभी 3 टॉपर्स सिमुलतला जिले के आवासीय विद्यालय से हैं। प्रेरणा राज ने 500 में से 457 मार्क्स लाकर टॉप पोजिशन हासिल की है। दूसरे नंबर पर दो लोग, प्रग्या और शिक्षा कुमारी हैं। वहीं तीसरा स्थान अनुप्रिया कुमारी ने 452 मार्क्स हासिल कर किया है।
इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 68.89% है। पिछले साल की तुलना में यह 18.77 फीसदी अधिक है। 10वीं की परीक्षा में इस साल लगभग 17,58,757 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 12 लाख से ज्यादा ने परीक्षा पास कर ली है। परीक्षा पास करने वाले 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स में से 6,67,505 लड़के और 5,44,112 लड़कियां हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस वर्ष 21 से 28 फरवरी के बीच आयोजित की गई इस परीक्षा में करीब 17़ 70 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें आठ लाख 91 हजार 243 छात्र और आठ लाख 78 हजार 794 छात्राएं शामिल थीं।
सबसे पहले biharboardonline.bihar.gov.in पर लॉगिन करें। यहां ‘Bihar Board 10th Compartmental Result 2018’ लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स डाल दें। अब सबमिट कर दें। सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।