UPTET Admit Card 2018: UPTET के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए हजारों की तादाद में अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। ऐसे में वे एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जारी हो चुका है। कैंडिडेट वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 18 नवंबर को उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दिन में 2.30 से शाम 5 बजे तक होगी। इस बार परीक्षा में किसी भी तरह की गलत गतिविधियों को रोकने के लिए विभाग पूरी तैयार कर रहा है।
एग्जाम में बैठने के लिए प्रवेश पत्र के साथ कोई फोटो आईडी प्रूफ या फिर पुरानी ऑरिजनल मार्कशीट साथ ले जानी होगी। परीक्षा के लिए 2153 केंद्रों का प्रस्ताव मिला है लेकिन इनकी संख्या कम हो सकती है। एक से अधिक बार आवेदन फीस जमा करने वालों की फीस वापसी 30 अक्तूबर के बाद होगी। 18,25,036 उम्मीदवारों ने इस बार परीक्षा के लिए आवेदन किया है। 44 हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन पत्र कैंसिल किए जा चुके हैं।
प्राथमिक स्तर के 34,455 और उच्च प्राथमिक स्तर के 9,680 कुल 44,135 फार्म रद्द हुए हैं। सबसे ज्यादा 35,535 हजार फार्म एक से अधिक आवेदन होने के कारण रिजेक्ट किए गए हैं। प्राथमिक स्तर की टीईटी में 29787 फार्म अभ्यर्थियों द्वारा एक से अधिक आवेदन पर निरस्त किए गए हैं जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में 5748 फार्म इसी आधार पर रिजेक्ट हुए हैं। प्राथमिक स्तर में 62 फार्म चार वर्षीय बीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों के निरस्त हुए है जिनके सामान्य वर्ग में 50 प्रतिशत से कम और आरक्षित वर्ग में 45 प्रतिशत से कम नंबर हैं।
[bc_video video_id=”5855643325001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड: यूपीटीईटी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करें, अब नया पेज खुल जाएगा। अब यहां अपनी जरूरी डिटेल्स भरकर लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
