मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने हाईस्कूल 10वीं कक्षा के परिणाम 2020 जारी कर दिया है। परिणाम, शनिवार, 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक जारी किया गया। कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल कुल 62.84 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जो पिछले साल के पास प्रतिशत से बेहतर रहा है। पिछले साल पास प्रतिशत 61.32 प्रतिशत था। जिन छात्रों ने इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी थी, वे MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर ऑनलाइन स्कोर चेक कर सकते हैं। इस साल, करीब 11.5 लाख से अधिक छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।
MP Board MPBSE 10th Result 2020: जानिए ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, ‘एमपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2020’ के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: इसके बाद, आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
चरण 4: यहां छात्रों को क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर या जन्मतिथि दर्ज करके लॉग-इन करना है।
चरण 5: आपका एमपी बोर्ड 10 वीं परिणाम 2020 स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 6: रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
बता दें कि, एमपीबीएसई की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने जानकारी दी थी कि कक्षा 10 वीं का परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित किया जाएगा, जबकि कक्षा 12 वीं का परिणाम जुलाई के तीसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा।