Manabadi BSEAP AP SSC 10th Results 2019: आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी होने की आधिकारिक तिथि की पुष्टि हो चुकी है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर कल 15 मई को दोपहर 11:30 बजे जारी किये जाएंगे। आंध्र प्रदेश सरकारी परीक्षा निदेशालय(DGE, AP) को SSC बोर्ड के रूप में भी जाना जाता है, जो 15 मई 2019 को माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) या कक्षा 10 परीक्षा के लिए परिणाम घोषित करेगा। बोर्ड के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि एपी एसएससी परीक्षा परिणाम मंगलवार, 14 मई, 2019 को सुबह 11:30 बजे घोषित किया जाएगा। जो छात्र इस वर्ष आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, उनका इंतजार कल खत्म हो जाएगा तथा रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो जाएगा।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट, bseap.org और bieap.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ अन्य पार्टनर वेबसाइट जैसे manabadi.com, examresults.net और manabadi.co.in पर भी छात्र अपना परिणाम देख सकेंगे। इस वर्ष आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा 18 मार्च से 2 अप्रैल, 2019 तक आयोजित की गई थी। पिछले साल, परिणाम 29 अप्रैल, 2018 को घोषित किया गया था। पिछले वर्ष की परीक्षा में लगभग 6,13,378 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए जिसमें से 94.48 प्रतिशत पास हुए थे।