CG TET 2019 Answer key: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGPEB) ने कल 18 मार्च 2019 को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CGTET) 2019 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। जो उम्मीदवार सुबह या शाम की पाली के लिए उपस्थित हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर कुंजी के साथ परीक्षा मंडल ने एक अधिसूचना भी जारी की है जिसके अनुसार उम्मीदवार 25 मार्च को शाम 5.00 बजे से पहले किसी भी उत्तर के खिलाफ अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपनी आपत्तियों को ईमेल द्वारा भेजना होगा। आपत्ति दर्ज करने सम्बन्धी सूचना भी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।
उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के स्टेप्स:
– सबसे पहले सीजी व्यापम की वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाएं।
– अब ‘महत्वपूर्ण जानकारी’ सेक्शन के अंतर्गत ‘प्रासंगिक उत्तर कुंजी’ पर क्लिक करें।
– अब मॉर्निंग शिफ्ट पेपर और ईवनिंग शिफ्ट पेपर के लिए उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें।
– उत्तर कुंजी आपके कम्प्यूटर में डाउनलोड हो जाएगी।
– उत्तर कुंजी चेक करें तथा आवश्यकता पड़ने पर आपत्ति दर्ज करें।
आधिकारिक सूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : CGPEB ने 10 मार्च, 2019 को CGTET 2019 परीक्षा आयोजित की थी, जिसके लिए एडमिट कार्ड 4 मार्च, 2019 को जारी किये गए थे। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी, पेपर I के लिए सुबह का सत्र और पेपर II के लिए शाम का सत्र। सरकारी नौकरी से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए jansatta.com को नियमित रूप से विजिट करते रहें।