CGSOS Chhattisgarh Open School Class 10th, 12th Result LIVE: छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट और हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट – क्लास 10 और क्लास 12 के लिए आज, 29 मई को रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षाएं मार्च से अप्रैल 2019 तक आयोजित की गई थीं। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 77,518 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 73799 छात्र उपस्थित हुए। पहले डिवीजन में कुल 1753 छात्रों ने छत्तीसगढ़ एसओएस हाईस्कूल की परीक्षा पास की है, उसके बाद सेकेंड डिवीज़न में 9874 और थर्ड डिवीजन में 23669 छात्र पास हुए। कुल पास प्रतिशत 49.67 प्रतिशत रहा है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 2.85 प्रतिशत की वृद्धि है जब 46.82 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी।

उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षाओं में, कुल 76291 छात्र रजिस्‍टर्ड थे, जिनमें से 73088 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके  सीधे अपने मोबाइल में रिजल्ट चेक कर सकते हैं।  कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 54.70 प्रतिशत दर्ज किया गया। 35274 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 3.88 प्रतिशत की वृद्धि है जब 50.82 प्रतिशत छात्रों ने CGSOS उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी। रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी किए गए हैं। रिजल्‍ट से जुडी ताजा अपडेट्स के लिए हमसे जुड़े रहिए।

 

Live Blog

Highlights

    21:17 (IST)29 May 2019
    ये रहा है 12वीं का रिजल्‍ट

    12वीं की परीक्षा में कुल 4162 छात्रों को फर्स्‍ट डिवीज़न प्राप्‍त हुई है। सेकेंड डिवीज़न के साथ परीक्षा पास करने वाले छात्रों की संख्‍या 12274 है जबकि 17566 छात्रों ने परीक्षा थर्ड डिवीज़न के साथ पास की है।

    20:58 (IST)29 May 2019
    ये रहा है 10वीं का रिजल्‍ट

    ओपन स्‍कूल 10वीं की परीक्षा में कुल 1753 छात्रों को फर्स्‍ट डिवीज़न प्राप्‍त हुई है। सेकेंड डिवीज़न के साथ परीक्षा पास करने वाले छात्रों की संख्‍या 9874 है जबकि 23669 छात्रों ने परीक्षा थर्ड डिवीज़न के साथ पास की है।

    20:44 (IST)29 May 2019
    लड़कियां रहीं हैं आगे

    दोनों परीक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। सीजी हाई स्कूल की परीक्षा में 47.70 प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 53.83 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की है जबकि उच्च माध्यमिक में, 57.10 प्रतिशत लड़कियों और 52.49 लड़कों ने परीक्षा पास की है।