छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल दसवीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट http://www.cgbse.nic.in पर देख सकते हैं। इस साल परीक्षा में 4 लाख 42 हजार 60 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। बोर्ड को उम्मीद है कि जिस तरह शिक्षा विभाग ने एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान चलाया था, उस लिहाज से इस साल पिछले साल की तुलना में बेहतर रिजल्ट होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल मार्च के अंत तक बोर्ड का रिजल्ट जारी करता रहा है, लेकिन इस साल रिजल्ट आने में देरी हुई है, जिससे अप्रैल में शुरू होने वाले शिक्षा सत्र में स्टूडेंट्स पिछड़ गए हैं।

एेसे देखें रिजल्ट:
सबसे पहले http://www.cgbse.nic.in की वेबसाइट पर क्लिक करें। इसके बाद वहां एग्जाम रिजल्ट का कॉलम होगा, वहां क्लास 10 रिजल्ट पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रोल नंबर या हॉल टिकट भरें और गेट रिजल्ट पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट/स्कोर कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। रिजल्ट शीट की कॉपी डाउनलोड करें और असली मार्कशीट आने तक इसे संभाल कर रखें।

बता दें कि पिछले साल परीक्षा में 2 लाख छात्र एग्जाम में बैठे थे जो 24 फरवरी से 4 मार्च 2016 तक चले थे। कुल 55.32 प्रतिशत छात्र इस परीक्षा में पास हुए थे। पिछले साल आकृति राठौर और सुरुचि साहू सीजीबीएसई के टॉपर थे, दोनों को ही 97.50 प्रतिशत मार्क्स मिले थे।