Chhattisgarh Board Of Secondary Education (CGBSE) छत्तीसगढ़ बोर्ड ने  10वीं 12वीं का रिजल्ट आज 11 बजे जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक कर सकते हैं। कक्षा 10 की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हुई थीं, हालांकि, कोरोनोवायरस मामलों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण, बोर्ड को परीक्षा रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा। बोर्ड के सचिव वीके गोयल ने कहा कि लंबित परीक्षा के अंकों का मूल्यांकन आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा।

CGBSE Class 10th, 12th Result 2020: Check here

पिछले साल दिसंबर में, CGBSE ने अधिसूचित किया कि उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में सीमित होगी। कक्षा 10 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को 32-पेज की उत्तर पुस्तिका दी जाएगी, जबकि कक्षा 12 के छात्रों को 42 पेज वाली पुस्तिका प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, यह भी निर्देशित किया गया था कि उम्मीदवार उत्तर लिखने के लिए पेज के केवल एक पक्ष का उपयोग कर सकते हैं। इस कदम के बारे में बताते हुए, बोर्ड ने तब कहा था कि यह छात्रों को अभ्यास करने में मदद करने के लिए किया गया था कि उनके उत्तरों की लंबाई को कैसे सीमित किया जाए।

Check Direct Link: CGBSE 12th Result 2020 | CGBSE 10th Result 2020

Live Blog

Highlights

    14:00 (IST)23 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: कैसे चेक करें रिजल्ट?

    1. छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं
    2. होमपेज पर 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट का लिंक होगा, उस पर क्लिक करें
    3. अपना रोल नंबर डालें। आपका रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा।
    4. भविष्य में इस्तेमाल के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट ले ले

    13:31 (IST)23 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए मिलेंगे इतने दिन

    आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी नोटिस के अनुसार, परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के भीतर उम्मीदवार पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए दाखिल कर सकते हैं।

    13:01 (IST)23 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: ऐसा रहा रिजल्ट

    इस बार 10वीं में 73.62% और 12वीं 78.59% उत्तीर्ण पास हुए हैं। छात्र अपना परीक्षाओं के सीजीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 या सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

    12:21 (IST)23 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: कल की थी घोषणा

    बोर्ड ने कल 22 जून को सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020 डेट एवं टाइम की घोषणा की थी। बोर्ड के ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा आज यानि 23 जून को सुबह 11 बजे की जाएगी।

    11:41 (IST)23 Jun 2020
    प्रज्ञा कश्यप ने 100% नंबरों के साथ 10 में किया टॉप

    प्रज्ञा कश्यप ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट (HSC) की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। मुंगेली की लड़की ने 600 में से 600 अंक प्राप्त किए। प्रशांसा राजपूत और भारती यादव ने क्रमश: 99.33 प्रतिशत और 98.67 प्रतिशत के साथ दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

    11:21 (IST)23 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: स्‍थगित करनी पड़ गई थीं परीक्षाएं

    छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में निर्धारित की गई थीं, लेकिन कोरोनावायरस के प्रसार के कारण लागू लॉकडाउन के चलते कुछ परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है।

    11:02 (IST)23 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: राज्‍य में अभी भी बंद हैं स्‍कूल

    छत्‍तीसगढ़ राज्य के स्कूलों को 19 मार्च को बंद करने का आदेश दिया गया था जिसके बाद से केन्‍द्र सरकार ने देशव्‍यापी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था। राज्‍य के स्‍कूल अभी भी लॉकडाउन के कारण बंद हैं।

    10:59 (IST)23 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: पिछले सालों का पासिंग पर्सेंटेज

    2015 में, पास प्रतिशत 71.12 प्रतिशत था, जो 2016 में 73.43 के आसपास बढ़ गया था। इसी तरह, 2017 में पास प्रतिशत 76.37 प्रतिशत था।

    10:42 (IST)23 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: बाकी कक्षाओं के छात्र ऐसे होंगे पास

    छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने पहले ही घोषणा की थी कि कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों को बगैर परीक्षा के प्रोमोट किया जाएगा। यह निर्णय COVID-19 लॉकडाउन के कारण स्कूलों को बंद करने के मद्देनजर लिया गया था।

    10:25 (IST)23 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: पूरी हो चुकी है कॉपियों की चेकिंग

    पिछले माह छत्तीसगढ़ के शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला ने कहा था कि कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि रिजल्‍ट डेटा का पोस्ट मूल्यांकन चल रहा है।

    10:12 (IST)23 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: बाकी सभी क्‍लासेज़ के बच्‍चे बगैर परीक्षा के होंगे पास

    छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने पहले ही घोषणा की थी कि कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों को बगैर परीक्षा के प्रोमोट किया जाएगा। यह निर्णय COVID-19 लॉकडाउन के कारण स्कूलों को बंद करने के मद्देनजर लिया गया था।

    09:45 (IST)23 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: पिछले वर्ष के रिजल्‍ट पर डाल लें नज़र

    पिछले वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट 10 मई को घोषित किया गया था। 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्‍ट एक साथ घोषित किए गए थे। 2019 में 12वीं का पास परसनटेज़ 78.4 प्रतिशत तथा 10वीं का रिजल्ट रहा 68.2 प्रतिशत रहा था।

    09:29 (IST)23 Jun 2020
    6 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट होना है जारी

    छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में इस साल कुल 6.29 लाख छात्र रजिस्‍टर्ड हुए थे। इनमें से 10वीं के 3.54 लाख और 12वीं के 2.75 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। बोर्ड परीक्षा दो मार्च से शुरू हुई थी।

    08:59 (IST)23 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: लड़कियां रही थीं लड़कों पर भारी

    वर्ष 2019 की परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में बेहतर रहा था। वर्ष 2019 में 10वीं में कुल 3,88,120 स्टूडेंट्स ने एग्‍जाम दिया था जिनमें से कुल 2,61,177 ने परीक्षा पास की थी।

    08:31 (IST)23 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: सभी को मिलेंगे मिनिमम पासिंग मार्क्‍स

    बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई अभ्यर्थी आंतरिक असेस्मेंट को क्लियर नहीं कर पाता है, तो उसे न्यूनतम उत्तीर्ण अंक दिए जाएंगे। इसका अर्थ है कि सभी छात्रों को मिनिमम पासिंग मार्क्‍स देकर पास किया जाएगा।

    07:59 (IST)23 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: लॉकडाउन के चलते रुक गई थी परीक्षाएं

    छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में निर्धारित की गई थीं, लेकिन कोरोनावायरस के प्रसार के कारण लागू लॉकडाउन के चलते कुछ परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है।

    07:33 (IST)23 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने नंबर

    परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर और सभी सब्‍जेक्‍ट्स में मिलाकर कुल स्कोर 33 प्रतिशत प्राप्‍त करना होगा। पासिंग मार्क्‍स से कम नंबर लाने वाले छात्रों को ग्रेस मार्क्‍स भी दिए जाते हैं।

    06:58 (IST)23 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्‍ट

    छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट 16 जून को जारी कर सकता है। छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा।

    06:31 (IST)23 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: राज्‍य में अभी भी बंद हैं स्‍कूल

    छत्‍तीसगढ़ राज्य के स्कूलों को 19 मार्च को बंद करने का आदेश दिया गया था जिसके बाद से केन्‍द्र सरकार ने देशव्‍यापी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था। राज्‍य के स्‍कूल अभी भी लॉकडाउन के कारण बंद हैं।

    06:08 (IST)23 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: बचे हुए सब्‍जेक्‍ट्स का ऐसे मिलेगा रिजल्‍ट

    CGBSE के प्रोफेसर वीके गोयल ने मीडिया को बताया था कि जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं, उन विषयों में इंटर्नल मार्किंग के आधार पर छात्रों का रिजल्‍ट तैयार किया जाएगा।

    22:20 (IST)22 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: इंटर्नल मार्क्‍स के आधार पर तैयार होगा रिजल्‍ट

    CGBSE के प्रोफेसर वीके गोयल ने मीडिया को बताया था कि जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं, उन विषयों में इंटर्नल मार्किंग के आधार पर छात्रों का रिजल्‍ट तैयार किया जाएगा।

    21:50 (IST)22 Jun 2020
    बचे हुए सब्‍जेक्‍ट्स का ऐसे मिलेगा रिजल्‍ट

    CGBSE के प्रोफेसर वीके गोयल ने मीडिया को बताया था कि जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं, उन विषयों में इंटर्नल मार्किंग के आधार पर छात्रों का रिजल्‍ट तैयार किया जाएगा।

    21:20 (IST)22 Jun 2020
    लड़कियां रही थीं लड़कों पर भारी

    वर्ष 2019 छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में बेहतर रहा था। वर्ष 2019 में 10वीं में कुल 3,88,120 स्टूडेंट्स ने एग्‍जाम दिया था जिनमें से कुल 2,61,177 ने परीक्षा पास की थी।

    20:41 (IST)22 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: स्‍थगित करनी पड़ गई थीं परीक्षाएं

    छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में निर्धारित की गई थीं, लेकिन कोरोनावायरस के प्रसार के कारण लागू लॉकडाउन के चलते कुछ परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है।

    20:10 (IST)22 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: जारी है पोस्‍ट मार्किंग का काम

    पिछले माह छत्तीसगढ़ के शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला ने कहा था कि कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि रिजल्‍ट डेटा का पोस्ट मूल्यांकन चल रहा है।

    19:38 (IST)22 Jun 2020
    इतने छात्रों को है रिजल्‍ट का इंतजार

    छत्तीसगढ़ बोर्ड करीब सात लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। इसमें से करीब 3.84 लाख स्टूडेंट्स क्लास 10 के हैं और 2.66 लाख स्टूडेंट्स हैं क्लास 12 के।

    18:58 (IST)22 Jun 2020
    आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्‍ट

    छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट 16 जून को जारी कर सकता है। छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा।

    18:29 (IST)22 Jun 2020
    इंटर्नल मार्क्‍स के आधार पर तैयार होगा रिजल्‍ट

    CGBSE के प्रोफेसर वीके गोयल ने मीडिया को बताया था कि जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं, उन विषयों में इंटर्नल मार्किंग के आधार पर छात्रों का रिजल्‍ट तैयार किया जाएगा।

    18:05 (IST)22 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: कौन होगा बगैर परीक्षा के पास

    छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने पहले ही घोषणा की थी कि कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों को बगैर परीक्षा के प्रोमोट किया जाएगा। यह निर्णय COVID-19 लॉकडाउन के कारण स्कूलों को बंद करने के मद्देनजर लिया गया था।

    15:04 (IST)22 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: राज्‍य में अभी भी बंद हैं स्‍कूल

    छत्‍तीसगढ़ राज्य के स्कूलों को 19 मार्च को बंद करने का आदेश दिया गया था जिसके बाद से केन्‍द्र सरकार ने देशव्‍यापी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था। राज्‍य के स्‍कूल अभी भी लॉकडाउन के कारण बंद हैं।

    14:39 (IST)22 Jun 2020
    बाकी सभी क्‍लासेज़ के बच्‍चे बगैर परीक्षा के होंगे पास

    छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने पहले ही घोषणा की थी कि कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों को बगैर परीक्षा के प्रोमोट किया जाएगा। यह निर्णय COVID-19 लॉकडाउन के कारण स्कूलों को बंद करने के मद्देनजर लिया गया था।

    14:01 (IST)22 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: सभी को मिलेंगे मिनिमम पासिंग मार्क्‍स

    जो अभ्यर्थी इस सब्‍जेक्‍ट्स में फेल हो जाते हैं उन्हें न्यूनतम उत्तीर्ण अंक दिए जाएंगे। इसका अर्थ है कि सभी को मिनिमम पासिंग मार्क्‍स देकर पास किया जाएगा।

    13:34 (IST)22 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: बोर्ड ने लिया है ये जरूरी फैसला

    इस साल अन्य कक्षाओं के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती है। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण राज्य ने कक्षा 1 से 9, और कक्षा 11 के छात्रों को बिना परीक्षा आयोजित किए अगली कक्षा में पदोन्नत करने का फैसला किया था।

    13:05 (IST)22 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: रिजल्ट से पहले बोर्ड ने जारी किया ये नोटिस

    छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन CGBSE 10 वीं, 12 वीं का रिजल्ट 2020 जारी करने से पहले बोर्ड ने कक्षा 10, 12 के परिणाम 2020 के पुनर्मूल्यांकन और भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है।

    12:32 (IST)22 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: भर्ती या पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन कैसे करें

    उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगाउस अनुभाग को देखें जो CGBSE 10 या 12 पुनर्मूल्यांकन प्रपत्र को पढ़ेंआवेदन पत्र भरें और शुल्क जमा करेंउम्मीदवार फॉर्म को बचा सकते हैं और इसे अपने स्कूलों के माध्यम से बोर्ड को मैन्युअल रूप से जमा कर सकते हैं या वे इसे ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं

    12:04 (IST)22 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: इन नक्सली क्षेत्रों के छात्रों को फीस में 50% की छूट

    इसके अलावा, यह ध्यान में रखा जाना चाहिए कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ने नक्सली क्षेत्रों जैसे जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बलरामपुर, राजनांदगाव के छात्रों को सुधार और पुनर्मूल्यांकन फॉर्म भरने के लिए 50% शुल्क रियायत दी है।

    11:31 (IST)22 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: दो बार होगा मूल्यांकन

    मूल्यांकन, अधिकारियों द्वारा दो बार आयोजित किया जाएगा और उम्मीदवारों को केवल 10 प्रतिशत से अधिक अंक प्रभावित होने पर वेतन वृद्धि प्रदान की जाएगी।

    11:01 (IST)22 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: 10 मई को जारी किए गए थे पिछले साल के रिजल्ट

    पिछले साल बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की कुल संख्या 3.5 लाख से अधिक थी। परिणाम पिछले साल 10 मई, 2019 को घोषित किए गए थे।

    10:35 (IST)22 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020: इतने छात्रों को है रिजल्‍ट का इंतजार

    छत्तीसगढ़ बोर्ड करीब सात लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। इसमें से करीब 3.84 लाख स्टूडेंट्स क्लास 10 के हैं और 2.66 लाख स्टूडेंट्स हैं क्लास 12 के।

    10:00 (IST)22 Jun 2020
    CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: जारी है पोस्‍ट मार्किंग का काम

    पिछले माह छत्तीसगढ़ के शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला ने कहा था कि कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि रिजल्‍ट डेटा का पोस्ट मूल्यांकन चल रहा है।