छत्तीगसढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर ने हाल ही में 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए थे और इस बार बोर्ड ने जल्द से जल्द परिणाम घोषित करने की योजना बनाई है। 10 वीं के नतीजे घोषित करने के बाद अब 12वीं कक्षा के नतीजों पर ध्यान दिया जा रहा है। 12वीं कक्षा की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, जो कि जल्द घोषित किए जाएंगे। पहले बताया जा रहा था कि 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित होने के बाद कुछ दिन बाद ही बारहवीं परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी 28 अप्रैल को अपने रिजल्ट देख सकेंगे और बोर्ड इस दिन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के परिणाम जारी कर देगी।
इस परीक्षा के नतीजे cgbse.net या cgbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इससे पहले जनसत्ता डॉट कॉम से बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने खास बातचीत में कहा था कि इस बार परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे और बोर्ड अप्रैल में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर सकता है। बता दें कि इस परीक्षा में करीब 2.5 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया है। बोर्ड नतीजे घोषित करने के साथ मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की वरीयता सूची भी जारी करेगा।
गौरतलब है कि बोर्ड ने 21 अप्रैल को 10वीं परीक्षा के नतीजे भी जारी किए थे, जिसमें किरन पब्लिक हायर सेकंड्ररी स्कूल के चेतन अग्रवाल और कुरुधा धमतारी (98.17 प्रतिशत) ने टॉप किया था। वहीं विनिता पटेल को द्वितीय स्थान मिला है, जिन्होंने 97.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। रायपुर के रहने वाले करन साहू को तीसरा स्थान मिला है, जिनके 97.33 प्रतिशत मार्क्स आए हैं। अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद रोल नंबर आदि सूचना भरकर अपने नतीजे देख लें और इसे डाउनलोड कर लें।