छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड ने पहले ही योजना बना ली थी, कि परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे, जिससे कि परीक्षार्थियों को कॉलेज आदि में एडमिशन लेने में कोई दिक्कत नहीं हो। 10 वीं के बाद 12वीं के नतीजे जारी कर गिए जाएंगे। आधिकारिक सूचना के अनुसार परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं और वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cgbse.net या cgbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं।
जनसत्ता डॉट कॉम से बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने खास बातचीत में कहा है कि परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं और 27 अप्रैल 2017 को 11.30 बजे रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने 100 अंक हासिल किए हैं, उनकी जांच की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित यह हो सके कि नतीजे सही है और इसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। इससे पहले खबरें आ रही थी कि छत्तीसगढ़ बोर्ड 28 अप्रैल तक इस परीक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कक्षा 12 के वॉकेशनल एग्जाम के साथ साथ जनरल एग्जाम के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे।
बता दें कि इस परीक्षा में करीब 2.5 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया है। बोर्ड नतीजे घोषित करने के साथ मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की वरीयता सूची भी जारी करेगा। अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद रोल नंबर आदि सूचना भरकर अपने नतीजे देख लें और इसे डाउनलोड कर लें। बता दें कि बोर्ड प्रदेश में शिक्षा के स्तर में बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है और विभिन्न परीक्षा का ऐलान कर उनके नतीजे घोषित करता है।