CG Board, CGBSE 12th Result 2018 at http://www.cgbse.nic.in, http://www.cgbse.net, http://www.results.cg.nic.in: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CGBSE) ने आज (9 मई) 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने रायपुर में प्रेस वार्ता के दौरान नतीजों की घोषणा की। नतीजे की घोषणा सुबह 10 बजे हुई। वहीं CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर अब रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं। नतीजे वेबसाइट पर सुबह लगभग 10.30 बजे जारी किए गए। आपको बता दें 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च 2018 से 2 अप्रैल 2018 तक आयोजित हुई थी। 12वीं की परीक्षा में 2.76 लाख छात्र-छात्राएं अपीयर हुए थे। नतीजे आप ऑनलाइन cgbse.net और results.cg.nic.in पर देख सकते हैं। इसके साथ ही examresults.net और indiaresults.com पर भी नतीजे देखे जा सकेंगे। चलिए अब जानते हैं रिजल्ट चेकिंग प्रॉसेस। ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए ऊपर बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगइन करें।
रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के आपको अपना रोल नंबर भरना होगा। रोल नंबर सब्मिट करने के बाद ही आप नतीजे देख पाएंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि राज्य में छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, CGBSE वर्ष 2002 से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करा रहा है। CGBSE की स्थापना 20 जुलाई 2001 को हुई थी। बोर्ड का काम राज्य में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने का है। वहीं 2017 में 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज लगभग 76.36 फीसदी रहा था। इस वर्ष का पास प्रतिशत नतीजे जारी होने के बाद सामने आएगा। नतीजों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स आप हमारे लाइव ब्लॉग से हासिल कर सकते हैं।

Highlights
नतीजे घोषित
शिकà¥à¤·à¤¾ मंतà¥à¤°à¥€ जारी करेंगे नतीजे
इन वेबसाइटà¥à¤¸ पर देखें नतीजे
रिजल्ट चेक करने के लिए दो सर्वर ऑप्शन्स दिए गए हैं। वेबसाइट पर ज्यादा लोड होने के कारण यह व्यवस्था तैयार की गई है ताकि परीक्षार्थी अपने स्कोर्स आसानी से देख सकें। नतीजे आप किसी भी सर्वर पर क्लिक कर देख सकते हैं।
नतीजे देखने के लिए आपको अपना रोल नंबर और कैप्शा कोड डालना होगा।
10वीं और 12वीं, दोनों बोर्ड परीक्षाओं में 6 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे।
आपको बता दें गत वर्ष 10वीं और 12वीं के सप्लिमेंट्री या पूरक परीक्षाएं जून माह में आयोजित हुई थीं। परीक्षाएं 22 जून से 5 जुलाई 2017 तक चली थीं।
http://www.examresults.net
http://www.knowyourresults.com
http://www.indiaresults.com
http://www.bhaskar.com
http://www.results.shiksha
http://www.jagaranjosh.com
http://www.chattisgarhresults.in
बिलासपुर की संध्या कौशिक ने दूसरी रैंक हासिल की है। उन्होंने 97.40 फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं।
रैंक 1- शिव कुमार पांडे- 98.40 प्रतिशत
रैंक 2- संध्या कौशिक- 97.40 प्रतिशत
रैंक 3- शुभम गंधर्व- 97.20 प्रतिशत
शिव कुमार पांडे ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में पहला में पहले स्थान प्राप्त किया है। 98.40 फीसदी अंक से साथ शिव 2018 की 12वीं परीक्षा के टॉपर हैं।
इस वर्ष 12वीं में 74.45 फीसदी लड़के और 79.40 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों से ज्यादा रहा है।
10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं। कुछ ही देर में परीक्षार्थी अपने मार्क्स ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
प्रेस वार्ता में नतीजों की घोषणा होगी जिसमें टॉप 10 रैंक होल्डर्स के नाम भी जारी किए जाएंगे। राज्य शिक्षा मंत्री नतीजों के साथ ही नामों की घोषणा करेंगे।
शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के रिजल्ट जारी करने के बाद छात्र 11.00 बजे नतीजे ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभा कक्ष में शिक्षा मंत्री केदार कश्यप सुबह 10 बजे 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करेंगे।
www.cgbse.nic.in पर थोड़ी देर में जारी होंगे नतीजे
पिछले दो वर्ष के पास प्रतिशत पर नजर डालें तो 2016 में 12वीं में 73.43 फीसद और 2017 में 76.36 फीसद परीक्षार्थी पास हुए थे।
आधिकारिक वेबसाइट http://www.cgbse.net के अलावा आप http://www.results.cg.nic.in, http://www.examresults.net और http://www.indiaresults.com पर भी अपने नतीजे देख सकत हैं।
आधिकारिक वेबसाइट http://www.cgbse.nic.in पर जाएं। होमपेज पर Class 12 examination results लिंक पर क्लिक करें। नए वेब पेज पर रोल नंबर व नाम व अन्य डिटेल्स भरें। एंटर करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा। रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें