CGBSE 10th, 12th supplementary results 2019: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10, 12 की सप्लिमेंट्री परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो छात्र जून के महीने में आयोजित सप्लिमेंट्री परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वोकेश्नल छात्रों के साथ-साथ CGBSE कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए अपॉर्चुनिटी एग्जाम रिजल्ट भी वेबसाइट पर जारी किया गया है। बता दें कि सप्लिमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन 5 से 18 जून, 2019 तक किया गया था। परीक्षा के रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।
CGBSE 10वीं, 12वीं सप्लिमेंट्री परीक्षा परिणाम 2019 आधिकारिक वेबसाइट पर कैसे चेक कर करें:
स्टेप 1: छात्र आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब डाउनलोड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें, और अपने पास सेव भी कर लें।
10 मई, 2019 को कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए थे। जो छात्र मुख्य परीक्षा में दो या दो साल से अधिक समय तक फेल हुए हैं, उन्हें क्रेडिट सिस्टम में शामिल किया जा सकता है और उन्हें फिर से परीक्षा देने के लिए चार मौके दिए जाएंगे।