छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। छात्रों को कबसे अपने परिणाम का इंतजार है। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई)कक्षा 10वीं और 12वीं के नजीते 10 मई तक घोषित करेगा। हालांकि रिजल्ट की तारीख कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा होने पर निर्भर करती है। अगर बूोर्ड की कॉपियों की चेकिंग का काम तय समय पर पूरा हो जाता है तो 10 मई तक परिणाम आने की पूरी संभावना है।

सीजीबीएसई के एक अधिकारी ने रिजल्ट की तारीख के बारे में हमारे सहयोगी Indianexpress.com से कहा कि अगर कॉपियों की चेकिंग समय पर हो जाती है तो परिणाम 10 मई तक घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट की घोषणा के बाद जो छात्र कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

जानिए कब हुई थीं परीक्षाएं

पिछले साल सीजीबीएसई ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2 से लेकर 24 मार्च तक और कक्षा 12 की परीक्षा 1 से 31 मार्च तक आयोजित कराईं थीं। वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड के परिणाम 10 मई को घोषित किए गए थे। वहीं 2022 में बोर्ड की परीक्षा मार्च में संपन्न हुईं थीं और परिणाम 14 मई को जारी किए गए थे।

10वीं का कितना था पासिंग प्रतिशत

पिछले साल 10वीं कक्षा में कुल छात्रों का पासिंग प्रतिशत 75.05 प्रतिशत था। जबकि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की कुल संख्या 3,37,569 थी। जिनमें से 3,30,681 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। वहीं कुल 2,47,721 छात्रों ने परीक्षा पास की थी। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल छात्रों में से 1,09,903 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 1,19,901 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी और 17,914 छात्रों ने तृतीय श्रेणी हासिल की थी।

12वीं कक्षा का पासिंग प्रतिशत

पिछले साल 12वीं कक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.96 प्रतिशत दर्ज किया गया था। वहीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले 3,28,121 छात्रों में से 3,23,625 छात्र उपस्थित हुए और 2,58,500 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

बता दें कि बोर्ड साल में दो बार वार्षिक परीक्षा कराने की योजना बना रहा है। हालांकि विभाग ने अभी तक इसकी घोषणा नहीं की है कि बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बदलाव आगामी शैक्षणिक वर्ष से लागू किया जाएगा।