Chhattisgarh Board Results 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने बुधवार (10 मई, 2023) को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वह बेसब्री से रिजल्ट का इंतेजार कर रहे थे। अब उनका लंबा इंतेजार आखिरकार खत्म हो गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) प्रेस कांफ्रेस कर रिजल्ट की घोषणा की है।

Live Updates

आज जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड का दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट, यहां पढ़ें हर अपडेट-

13:14 (IST) 10 May 2023
CGBSE Result Live: 10वीं में सिकंदर यादव ने प्राप्त किया दूसरा स्थान

10वीं के दूसरे टॉपर सिकंदर यादव हैं, जिन्हें 98.67 प्रतिशत अंक मिले हैं। सिकंदर यादव जसपुर से हैं और पहला स्थान प्राप्त करने वाले राहुल यादव भी यहीं से हैं।

12:57 (IST) 10 May 2023
CGBSE 10th, 12th Board Result 2023 Live Updates: 10वीं और 12वीं का 75 प्रतिशत रहा रिजल्ट

इस बार 10वीं और 12वीं में 75.05 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

12:54 (IST) 10 May 2023
CGBSE 10th, 12th Result 2023 Live: 10वीं में राहुल यादव और 12वीं में और 12वीं में विधि भोसले ने किया टॉप

छत्तीसगढ़ में 10वीं में राहुल यादव ने 98.3 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। 12वीं में रायगढ़ की विधि भोसले ने टॉप किया है।

12:40 (IST) 10 May 2023
CGBSE Result Live: छत्तीसगढ़ बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का आज रिजल्ट जारी कर दिया है।

12:22 (IST) 10 May 2023
CGBSE 10th, 12th Result 2023 Live: आज ही होगा टॉपर्स के नामों का ऐलान

छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने के बाद 10वीं और 12वीं के टॉपर्स के नामों की भी घोषणा कर दी जाएदी। टॉपर्स के नाम की घोषणा स्ट्रीम वाइज की जाएगी। जिले में अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स के नाम का भी ऐलान किया जाएगा। इसके अलावा, लड़के और लड़कियों के पास प्रतिशत के साथ ही सप्लीमेंट्री एग्जाम की तारीख का भी ऐलान किया जाएगा।

12:07 (IST) 10 May 2023
CGBSE 10th, 12th Board Result 2023 Live Updates: शिक्षा मंत्री प्रेमसाई सिंह टीकम करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाई सिंह टीकम प्रेस कांफ्रेंस कर 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा करेंगे। छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतेजार कर रहे हैं। बस कुछ ही देर में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

12:04 (IST) 10 May 2023
CGBSE Result Live: कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे-

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इसके बाद रिजल्क के लिए एक लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब अपनी डिटेल्स भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें।

स्टेप 5: अपना रिडल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका एक प्रिंटआउट लें।

पिछले साल राज्य में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा कुल 74.23 प्रतिशत छात्रों ने पास की थी और कक्षा 12 में 79.03 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। हालांकि, 2021 में पास प्रतिशत 100 प्रतिशत था। कोरोना महामारी के कारण उस साल परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं और छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड दिया गया था। ऑनलाइन क्लास के दौरान उन्हें असाइनमेंट दिए गए, जिनकी ग्रेडिंग की गई।