CG TET Result 2017: छत्तीसगढ़ टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CG TET) 2017 के परिणाम घोषित हो चुके हैं। अभ्यर्थी अपने रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। CG TET 2017 परीक्षा दिसंबर 2017 में आयोजित हुई थी। रिजल्ट देखने के लिए आपको छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड या Vyapam Chhattisgarh के आधिकारिक वेब-पोर्टल cgvyapam.choice.gov.in पर लॉगइन करना होगा। चलिए जानते हैं नतीजे चेक करने का तरीका। वेबसाइट के होम पेज पर “Results for छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता (TET17) परीक्षा – 2017” के लिंक पर क्लिक करें। अब अपनी परीक्षा, यानी Primary (TET) Examination Result या Upper Primary (TET) Examination Result में से किसी एक लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा।

डिटेल्स सब्मिट करते ही रिजल्ट खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। Primary (TET) परीक्षा कक्षा I से V और Upper Primary (TET) परीक्षा कक्षा VI से VIII के शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होती हैं। दोनों परीक्षाएं 17 दिसंबर 2017 को आयोजित हुई थीं। परीक्षा के अंतिम उत्तर या उत्तर कुंजी 22 मार्च 2018 को जारी की गई थी। आपको बता दें परीक्षा परिणाम में अभ्यर्थियों को पात्र (Eligible) या अपात्र (Not Eligible) भी दर्शाया गया है। रिजल्ट नोटिफेकेशन के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा में पात्र घोषित किया गया है, उन्होंने प्राविधिक रूप से इस शर्त पर पात्रता प्राप्त की है कि वे विज्ञापन में दी गई पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं।