CG Board CGBSE 12th Result 2018: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CGBSE) ने बुधवार (9 मई) को 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे सुबह 10 बजे CGBSE की वेबसाइट पर जारी किए गए। रिजल्ट्स देखने के लिए आपको CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 74.45 फीसदी लड़के और 79.40 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। टॉप 3 रैंक होल्डर्स की बात करें तो रैंक 1 शिव कुमार पांडे ने 98.40 प्रतिशत मार्क्स, रैंक 2 संध्या कौशिक ने 97.40 प्रतिशत मार्क्स और रैंक 3 शुभम गन्धर्व ने 97.20 प्रतिशत मार्क्स के साथ हासिल की है।

12वीं की परीक्षा 7 मार्च 2018 से 2 अप्रैल 2018 तक चली थीं। परीक्षाओं में लगभग 2.76 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। आज नतीजे जारी हो चुके हैं और इसी के साथ ही छात्रों का इंतजार भी खत्म हो चुका है। तो चलिए अब सबसे पहले जानते हैं नतीजे चेक करने का ऑनलाइन प्रॉसेस। नतीजे देखने के लिए http://www.cgbse.net, http://www.results.cg.nic.in, http://www.examresults.net या http://www.indiaresults.com में से किसी भी एक वेबसाइट पर लॉगइन करें।

अब 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपना रोल नंबर भरना होगा। रोल नंबर सब्मिट करने के बाद नतीजे देख पाएंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 2017 में 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज लगभग 76.36 फीसदी रहा था। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, CGBSE वर्ष 2002 से बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करा रहा है। CGBSE की स्थापना 20 जुलाई 2001 को हुई थी।