CGBSE 10th, 12th Result 2018 Date and Time: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CGBSE) 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा 9 मई 2018 को करेगा। 10वीं की परीक्षाएं 5 से 28 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थीं। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 2 अप्रैल के बीच हुई थीं। CGBSE 10वीं-12वीं परीक्षाओं में 6,70,412 से ज्यादा छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। CGBSE नतीजे बुधवार सुबह 10 बजे जारी करेगा। नतीजे आप ऑनलाइन cgbse.net और results.cg.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा नतीजे आप examresults.net और indiaresults.com पर भी चेक कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं नतीजे ऑनलाइन चेक करने का तरीका।

ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर जाएं। मांगी डिटेल्स जैसे अपना रोल नंबर या अन्य जानकारी भरें। सब्मिट बटन पर क्लिक करें। जानकारी सब्मिट करते ही रिजल्ट खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। 10वीं की परीक्षा में (वोकेशनल और सामान्य कोर्स) लगभग 4.42 लाख छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। वहीं 12वीं की परीक्षा में 2.76 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इनमें 1.36 लाख लड़के और 1,35 लाख लड़कियां थीं।

CG Board, CGBSE 10th Result 2018 at www.cgbse.net, www.cgbse.nic.in Live

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, CGBSE की स्थापना 20 जुलाई 2001 में हुई थी। वर्ष 2002 से बोर्ड राज्य में परीक्षाएं आयोजित करा रहा है। बोर्ड का काम राज्य में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने का है। बोर्ड 18 जोन्स में विभाजित है।